मंगलकारी भगवान सबकी रक्षा करता है -विमलेश बंसल दर्शनाचार्य
मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) दिल्ली, वीरवार 2 जून 2022 : केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “कैसे जाने मंगलमय भगवान को”विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह कॅरोना काल मे 404 वा वेबिनार था । वैदिक विदुषी विमलेश बंसल दर्शनाचार्य ने ईश्वरीय वाणी विमल वेद यजुर्वेद के 36 वें अध्याय के 4थे, 5वें, 6ठे मन्त्र- महावाम देव्यगान द्वारा कहा- कि वह ईश्वर सुखकारी मंगलमय भगवान सबका ईश्वर, सर्वरक्षक, सर्वशक्तिमान, सदा एकरस ज्ञान, आनन्द से परिपूर्ण किस तरह से अपनी असंख्यों रक्षण शक्तियों से हम सबकी रक्षा कर रहा है हम नहीं समझ सकते। सर्वप्रथम तो हमारे निर्माण द्वारा मानव पिंड रूपी भवन बनाकर हम सबको सुरक्षित कर रहा है, दूसरा हमें वेदज्ञान देकर, तीसरा हमें जलवायु अन्न औषधि द्वारा नाना पदार्थ देकर, चौथा हमें हमारी माता,पिता,गुरु व संतान द्वारा हमारी रक्षा करता है इत्यादि, संकट की घड़ियों में जब कोई सहारा नहीं होता तब वही एक मात्र सर्वमित्र हम सबको उस कष्ट से धैर्य और नव मार्ग सुझा बाहर करता है।
जो उस चित्र परमात्मा की सृष्टि का संज्ञान कर उसको अनुमान में ला उसका ज्ञान ध्यान उपासना करता है उसको वह विशेष सहायता दे विशेष मित्र बन अपना ज्ञान बल आनन्द से भर देता है। अतः उसकी रक्षा को समझने उसके असंख्यों करिश्मों रक्षा हाथों को उसका मित्र और उपासक -भक्त बन समझना ही होगा। तभी हमारा कल्याण, जो ज्ञानी व्यक्ति होते हैं उस परमात्मा के मंगल स्वरूप को समस्त भूतों में प्रत्यक्ष अनुभव किया करते हैं आओ इस तरह के ईश्वरीय मंगलगान से हम सबकी झोली भरें । मुख्य अतिथि आर्य नेत्री शकुन्तला नागिया व अध्यक्ष विमला आहूजा ने ईश्वरीय गुणों का वर्णन किया । परिषद अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन किया व प्रवीन आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । गायक राजेश मेहंदीरत्ता, रविन्द्र गुप्ता, पिंकी आर्या,दीप्ति सपरा, कमलेश चांदना, कुसुम भंडारी,रजनी चुघ,राजश्री यादव,ईश्वर देवी,कमला हंस,जनक अरोड़ा, प्रतिभा कटारिया, रचना वर्मा आदि के मधुर भजन हुए ।