जैन कॉन्वेंट स्कूल में लगाया गया रक्त दान शिविर
मामेंद्र कुमार चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) फरीदाबाद : डबुआ कॉलोनी में स्थित जैन कॉन्वेंट स्कूल के प्रांगण में यूथ यूनाइटेड वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से नव प्रयास संस्था द्वारा 67 वां रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें युवाओं व युवतियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। स्कूल चेयरमैन डा. अमित जैन एडवोकेट ने स्वयं रक्तदान करके एक मिशाल कायम की , वहीं पूनम नामक अध्यापिका ने भी रक्तदान किया। स्कूल के चेयरमैन डॉ. अमित जैन, प्रिंसिपल सारिका जैन, यूथ यूनाइटेड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान पंकज चौहान ने आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के देकर स्वागत किया। शहर के अनेक गणमान्य अतिथियों ने जैन कांवेंट स्कूल पहुंचकर सभी रक्त दान करने वालो का हौंसला बढ़ाया ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना, टीम पंडित जी के वरिष्ठ सदस्य मुनेश शर्मा, देश राज शर्मा, निर्वतमान पार्षद मनवीर भड़ाना, पूर्व पार्षद महेश मणि, भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र फागना, जजपा नेता डाल चंद सारन, रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल, जैन मंदिर डबुआ कॉलोनी के संरक्षक आई.एस. जैन, यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदराम पाहिल, सचिव राजेश मदान, स्कूलों के चेयरमैन सुंदर सिंह, मानव शर्मा, शोभित आजाद, मनमोहन, रामबीर भड़ाना, मनीष अग्रवाल,भोपिंद्र श्योरंण, अजय यादव, एडवोकेट सीपी परासर, वाष्र्णेय सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ बी. कुमार वाष्र्णेय, सौरभ गुप्ता, नवप्रयास संस्था के अध्यक्ष सुनील यादव, कुलदीप सिंह, हिंदूवादी नेता भुवनेश्वर हिंदुस्तानी, एपी अमन अग्रवाल, जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव सचिन तंवर मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस कैंप में 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। उपस्थित रक्तवीरों को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम तीन बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए।
टीम पंडि़त जी के वरिष्ठ सदस्य पं.मुनेश शर्मा ने उपस्थित रक्तवीरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह तथा टीम पंडि़त जी प्रत्येक रक्तवीर को दिल से सलाम करती है कि रक्तवीरों ने इस कोरोना महामारी के दौरान भी आगे बढक़र रक्तदान किया। साथ ही नव प्रयास सेवा संगठन रक्तदान के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है ताकि फरीदाबाद वासियों को कभी भी रक्त की कमी न होने पाए। कैंप के अंत में स्कूल के चेयरमैन डॉ अमित जैन और प्रिंसिपल सारिका जैन ने सभी आए हुए अतिथियों का, यूथ यूनाइटेड वेलफेयर एसोसिएशन की टीम का, रेडक्रॉस सोसायटी टीम का व सहयोगी स्टाफ का धन्यवाद किया।