मन के भीतर का अंधकार मिटाये-आचार्य अखिलेश्वर जी
मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के गुरुकुल कण्वाश्रम कोटद्वार में चल रहे आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर में सम्बोधित करते हुए वैदिक विद्वान आचार्य अखिलेश्वर जी ने कहा कि भीतर के अंधकार को आज मिटाने की जरुरत है तभी मानव कल्याण हो सकता है । अन्दर का अंधेरा बहुत खतरनाक है।शिक्षा सभी के लिए निःशुल्क व समान होनी चाहिये गरीब अमीर का भेद समाप्त होना चाहिए।हमारी संस्कृति वेदों की संस्कृति है व गुरुकुलीय शिक्षा पद्धति सर्वश्रेष्ठ है ।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि चरित्र सर्वोत्तम पूंजी है युवा संस्कार वान होंगे तभी राष्ट्र उन्नत होगा। हास्य योग गुरु जितेन कोही ने जीवन में हंसी व खुशियों को बांटने का संदेश दिया । गायक रमेश चंद स्नेही व प्रवीन आर्य ने भजन प्रस्तुत किये । योगीराज विश्व पाल जयन्त ने पावर योग करवाया।महामंत्री महेन्द्र भाई ने संचालन किया ।