खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा के सबसे ज्यादा पदक,हरियाणा के खिलाड़ियों ने अब तक जीते 111 पदक, आज होगा समापन
चंडीगढ़ / फरीदाबाद : हरियाणा के पंचकूला में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा के अब तक सर्वाधिक 111 पदक हैं जिसमें 37 गोल्ड, 34 सिल्वर और 40 कांस्य पदक हैं। हालांकि आज शाम पांच बजे तक महाराष्ट्र 38 गोल्ड लेकर हरियाणा से ऊपर चला गया है लेकिन कुल पदकों में वह हरियाणा से पीछे चल रहा है जिसके कुल 102 मेडल है।
तीरंदाजी की बात की जाए तो तीरंदाजी में हरियाणा के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल लिया है। एथलेटिक्स में हरियाणा ने तीन गोल्ड, 6 सिल्वर और पांच कांस्य पदक हासिल किये हैं जबकि बैडमिंटन में एक गोल्ड और एक कांस्य पदक हरियाणा के खिलाड़ियों को मिला है। इसी प्रकार, साइकिलिंग में दो गोल्ड और 6 कांस्य पदक हरियाणा के खिलाड़ियों को मिले हैं तथा फुटबॉल में हरियाणा को एक कांस्य पदक प्राप्त हुआ है।
गतका में एक गोल्ड तथा 3 सिल्वर पदक हरियाणा को मिले हैं। जिमनास्टिक में एक कांस्य पदक हरियाणा को मिला है। वहीं, हॉकी में एक गोल्ड हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपनी झोली में डाला है। अगर हम जूडो की बात करें तो जूडो में हरियाणा के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड, 3 सिल्वर और दो कांस्य पदक हासिल किए है जबकि कबड्डी में एक गोल्ड और एक सिल्वर पदक हासिल किया है। इसी प्रकार, शूटिंग में तीन गोल्ड, दो रजत पदक तथा दो कांस्य पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं।
इसी तरह, तैराकी में हरियाणा ने 2 गोल्ड एवं 2 सिल्वर पदक हासिल किए हैं जबकि टेबल टेनिस में 1 सिल्वर पदक हरियाणा की झोली में आया है। टेनिस में भी हरियाणा ने कांस्य पदक हासिल किया है। थांग ता में एक सिल्वर तथा तीन कांस्य पदक हरियाणा को मिले हैं जबकि वॉलीबॉल में 2 सिल्वर पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपने कब्जे में किए हैं। वेटलिफ्टिंग में हरियाणा के खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड, 2 सिल्वर और एक कांस्य पदक हासिल किया है जबकि कुश्ती में खिलाड़ियों ने अब तक सर्वाधिक 16 गोल्ड, 10 रजत और 12 कांस्य पदक हरियाणा को दिलाए हैं। ऐसे ही, योगासन में हरियाणा को एक गोल्ड और 5 कांस्य पदक मिले हैं।
————————————————
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खिलाड़ियों के लिए पौष्टिक भोजन की बेहतरीन व्यवस्था
चंडीगढ़ / फरीदाबाद : पंचकूला में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खिलाड़ियों के लिए पौष्टिक भोजन की बेहतरीन व्यवस्था की गई। इस दौरान प्रतिदिन लगभग 8500 एथलीट एवं उनके स्पोर्टिंग स्टाफ के लिए भोजन तैयार किया गया। खिलाड़ियों ने भी हरियाणा सरकार द्वारा की गई भोजन व अन्य व्यवस्थाओं की बहुत तारीफ़ की है।
अपने अन्तिम पड़ाव पर पहुंचे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से आए खिलाड़ियों ने अपनी पसंद के अनुरूप पौष्टिक भोजन का आनंद लिया और अपने बेहतर खेल प्रदर्शन से दर्शकों को उत्साहित कर आनंद का अनुभव भी करवाया । हर राज्य का खिलाड़ी हरियाणा के दर्शकों की तारीफ भी कर रहा है कि हरियाणा के लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर उनका खेल देख रहे हैं
और उनकी हौसला अफजाई भी कर रहे हैं। हरियाणा ने एथलीट्स की पौष्टिक आहार की आवश्यकता को देखते हुए विशेष कैटरिंग के प्रबंध किए हैं। खिलाड़ियों को सुबह के नाश्ते में अंडा, दूध, फलाहार के अलावा दक्षिण व उत्तर पूर्वी राज्यों की आवश्यकतानुसार भी भोजन दिया गया। हर राज्य के खिलाड़ी व उनके साथ आए स्पोर्टिंग स्टाफ हरियाणा की मेजबानी की तारीफ कर रहे हैं। खाने तथा आवास को लेकर जब खिलाड़ियों से बात की गई तो मध्य प्रदेश से बॉक्सिंग खिलाड़ी लक्षिता शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने पंचकूला में उनके ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था बहुत ही अच्छी प्रकार से की और उन्हें रोजाना पौष्टिक भोजन दिया गया है। इसी प्रकार, मोहन लाल धाकड़, जो खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आए हुए हैं, उन्होंने बताया कि पंचकूला में हो रहे इन खेलों में व्यवस्थाओं के तहत आवास, आने-जाने और भोजन की व्यवस्था शानदार की गई है और खिलाड़ियों को डाइट के अनुसार खुराक अर्थात भोजन दिया जा रहा है।
इसी तरह, लद्दाख से बॉक्सिंग खिलाड़ी शांततु डाटू ने बताया कि यहां पर खिलाड़ियों को बहुत ही अच्छा भोजन दिया जा रहा है और प्रोटीन इत्यादि को देखते हुए यहां पर पोष्टिक भोजन परोसा जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां पर पंचकूला स्टेडियम में ट्रेनिंग के लिए मैदान बहुत बड़ा है जो उनको ट्रेनिंग लेने में काफी मदद भी कर रहा है। अगर हम अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो राज्य के गुडगांव से आई रितु चक्रवर्ती ने बताया कि यहां की प्रबंधन व्यवस्था काफी अच्छी है और यहां पर विभिन्न प्रकार के भोजन उन्हें दिए जा रहे हैं जिसमें स्वच्छता और सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए पौष्टिकता को भी तवज्जो दी गई है। इसी प्रकार, मुंबई से आई तमन्ना संघवी ने बताया कि यहां पर नाश्ते में प्रोटीन पर विशेष ध्यान दिया गया । इसी प्रकार, दोपहर और रात के भोजन में वेज और नॉनवेज भोजन खिलाड़ियों और अन्य लोगों के लिए तैयार किया गया।
—————————–
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के समापन अवसर पर मुख्यातिथि होंगे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
चण्डीगढ़, 13 जून – हरियाणा में पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल परिसर में 4 जून,2022 से शुरू हुआ खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 अब अपने चरम पर पहुंच चुका है और कल 13 जून,2022 को इन खेलों का भव्य रूप से समापन होगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंचकूला के इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में कल सांय पांच बजे से खेलो इंडिया यूथ गेम्स के समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के समापन समारोह में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि होंगे जबकि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर अम्बाला से सांसद श्री रतन लाल कटारिया, खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री श्री निसिथ प्रमाणिक और उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला भी उपस्थित रहेंगे।