तिगांव डिग्री कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक राजेश नागर, दिए निर्देश
फरीदाबाद : विधायक राजेश नागर ने आज तिगांव स्थित शहीद स्मारक डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कॉलेज की जरूरतों के बारे में पूछा और रखरखाव के लिए जरूरी निर्देश भी दिए।तिगांव कॉलेज पहुंचे राजेश नागर ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रिंसिपल संध्या सूद से कॉलेज की मूल जरूरतों के बारे में जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि यहां पर पीने के पानी के लिए व्यवस्था की आवश्यकता है। जिससे कि बच्चों को घरों से पानी न लाना पड़े और खरीद कर पानी न पीना पड़े। उन्होंने मौके पर ही दो वाटर कूलर और एक आरओ सिस्टम लगवाने की बात कही। जिस पर प्रिंसिपल संध्या सूद ने धन्यवाद व्यक्त किया।
विधायक नागर ने बताया कि जल्द ही कॉलेज के लिए नई बिल्डिंग बनाने पर काम शुरू होगा। जिसके बाद यहां पर कई कोर्स और सीटों की संख्या में भी बढ़ोतरी करवाई जाएगी। नागर ने कहा कि पहले भी हमारी मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने यहां सीटों की संख्या में काफी बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद हमारे बच्चों को दूर दूर जाकर शिक्षा के लिए भटकने से राहत प्राप्त हुई है। अभी हम और सीटों को भी बढ़वाने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन उससे पहले हमें यहां इमारत की आवश्यकता है। जिसके लिए जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन के लिए कार्यरत है। केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति बनाई है इसको लागू करने के लिए हरियाणा ने सबसे पहले पहल की है। जिसके अनुसार अब स्कूल से ही हमारे बच्चे स्किल्ड बनकर निकलेंगे और स्कूल में ही उनकी योग्यता के बारे में पता चल जाएगा। जिससे देश को अच्छे तकनीकी नागरिक मिलेंगे। विधायक राजेश नागर ने सभी से कॉलेज के रखरखाव में भी अपना सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि कॉलेज को स्वच्छ रखेंगे तो हमारा मन पढ़ाई में लगेगा और यह सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दयानंद नागर, अमन नागर, कॉलेज की लेक्चरर सविता आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।