प्रत्येक नागरिक का सैनिक प्रशिक्षण अनिवार्य हो -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24)) पलवल ; आर्य युवक परिषद हरियाणा के तत्वावधान में गत 13 जून से स्वामी श्रद्धा नंद जी की अध्यक्षता में जीवन ज्योति विद्यालय पलवल में चल रहे “आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर” का भव्य समापन हो गया । शिविर में 12 से 20 वर्ष तक के युवकों ने योगासन, प्रणायाम दंड बैठक, लाठी, तलवार,जुडो कराटे का शिक्षण लिया, साथ ही यज्ञ व वैदिक संस्कृति की जानकारी प्राप्त की ।

मुख्य अतिथि केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि इसराईल की तरह भारत में सभी युवाओं के लिए विद्यालय शिक्षा के बाद सैनिक प्रशिक्षण अनिवार्य होना चाहिए । इससे देश के युवा मजबूत होंगे व देशभक्ति से ओतप्रोत होंगे । विश्व की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अब केवल पुलिस व सेना ही नहीं अपितु प्रत्येक भारतीय को सैनिक बनना हो होगा तभी राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित हो सकती है । उन्होंने समाज में बढ़ते पाखंड अंधविश्वास पर चिंता व्यक्त करते हुए आर्य कार्यकर्ताओं से जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया । युवा राष्ट्र की नींव है उसका सुद्रढ़ व संस्कारित होना आवश्यक है तभी भविष्य उज्ज्वल हो सकता है । शिविर अध्यक्ष स्वामी श्रद्धा नंद सरस्वती ने कहा कि महर्षि दयानंद युग पुरूष थे उन्होंने समाज की दशा व दिशा को बदलने का कार्य किया । आज उनकी शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है ।

 

शिक्षा विद वीरेंद्र गहलोत, रविन्दर आर्य ,भूदेव शास्त्री ने भी अपने विचार रखे । शिक्षक लेखराज आर्य,नरेश,विक्रांत,नरेंद्र शास्त्री,गुरमेश आर्य आदि ने शिक्षण दिया । आर्य नेता सतीश आर्य, बुधराम आर्य,ठाकुर राम आर्य,यादराम आर्य,माधवसिंह, यज्ञ वीर चौहान, गौरव झा आदि उपस्थित थे ।