नव प्रयास सेवा संगठन द्वारा रक्तवीर सम्मान समारोह आयोजित
मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर:डिस्कवरी न्यूज 24) फरीदाबाद : नव प्रयास सेवा संगठन द्वारा दो नम्बर स्थित लखानी धर्मशाला में रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के 200 रक्तदाताओं व 34 सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीएमओ डा. विनय गुप्ता, खेल महानिदेशक हरियाणा गिर्राज यादव, एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार, श्री बरका धाम आश्रम के संत श्री राधे-राधे बाबू जी, समाजसेवी पं.मुनेश शर्मा, योगी तेजपाल, रैडक्रास सोसायटी के विमल खण्डेलवाल, सं. मोहन सिह भाटिया, अजीत सिंह पटवा, राजेन्द्र भाटिया, हनीश भाटिया आदि मौजूद थे।
मंच का संचालन प्रो. एम.पी. सिंह द्वारा किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुनील यादव द्वारा सभी 200 रक्तदाताओं को सम्मनित किया जिन्होंने 15 बार से अधिक नव प्र्रयास सहित विभिन्न संस्थाओं में जाकर रक्तदान किया। जिन मुख्य रूप से 49 बार रक्तदान करते चुके समाजसेवी एवं हिन्दूवादी नेता भुवेनश्वर शर्मा, शिक्षाविद् अमित जैन, प्रदीप गुप्ता, राजेश मदान, शोभित आजाद ,भूपेंद्र श्योराण अभिषेक सिंह,काली मंदिर के प्रधान राकेश उर्फ रक्कू, राजू बेदी, सचिन तंवर, मनीष शर्मा, गंभीर सिंह, लोकेश कुमार, ध्रुव जैन, सौरव गुप्ता आदि शामिल रहे।
वहीं सामाजिक संस्थाओं से भोजपुरी अवधी समाज, कुमाऊं सांस्कृतिक मंडल, सिंह सभा गुरूद्वारा जवाहर कालोनी, रामगढिय़ा सिख सोसायटरी, जवाहर कालोनी मार्किट एसोसिएशन, विश्वास कान्वेंट स्कूल, सर्वोदय स्कूल, के.डी. सी.सै.स्कूल, जैन कान्वेंट स्कूल, सोनी कान्वेंट स्कूल, यूथ यूनाइटेड वेलफेयर एसोसिएशन डबुआ कॉलोनी ,सनातन धर्म मंदिर कपड़ा कालोनी, पाल-बघेल चौपाल जवाहर कालोनी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि 17 नवम्बर 2008 से संस्था ने अब तक 69 रक्तदान शिविर केवल सिविल अस्पताल बादशाह खान के लिए लगाए है।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी पं.मुनेश शर्मा व योगी तेजपाल ने कहा कि वह पिछले 10 वर्ष से संस्था से जुड़े हुए है। कोरोना काल में संस्था द्वारा जरूरतमंदों को खिचड़ी वितरण तथा बेहद जरूरतमंदों को घरद्वार पर भोजन सामग्री उपलब्ध करवाई गई साथ ही संस्था के सदस्यों ने कोरोना पीडि़तों के लिए विभिन्न अस्पतालों में जाकर रक्तदान भी किया गया।
इस अवसर पर संस्था के गुरूप्रीत नागी (गोल्ड़ी), रमेश जोशी, महेश सैनी, हंसराज गुप्ता, रवि चौहान, विनोद कुमार, रितेश अरोड़ा, रामनाथ यादव, राजलखन पाल, अशोक पौदार, कुलदीप सिंह, अशोक पांचाल, अजय, नवप्रयास सेवा संगठन की महिला अध्यक्ष मनीषा सिंह सहित अन्य सदस्य गण मौजूद थे।