प्रकृति का न करे हरण आओ बचाये पर्यावरण : दुकानजी
मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : प्रयागराज, वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु यादव ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम प्रयागराज द्वारा चन्द्रशेखर आजाद पार्क विश्व पर्यावरण दिवस एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम के दौरान पार्क परिसर में सघन सफाई अभियान के तहत बड़ी मात्रा में प्लास्टिक वेस्ट को एकत्रित कर नगर निगम निगम कूड़ा गाडी के माध्यम से निस्तारण हेतू भेजा गया पर्यावरण हमारा सुरक्षा आवरण प्रकृतिे हमारी जिन्दगी का अहम हिस्सा है स्वच्छ पर्यावरण हमे स्वस्थ बनाता है और तमाम प्रकार की बिमारियों से दूर भी रखता है ईसके साथ हरियाली शहरो को भी खुबसूरत बनाती है परन्तु संतुलित पर्यावरण के अभाव में आज देश के बडे शहर एक लम्बे समय से बढे हुये तापमान और प्रदूषित हवा में जी रहे है आज तापमान मे तेजी से बदलाव का असर सिर्फ इन्सानो पर ही नही पृथ्वी पर रह रहे सभी जीवों के लिए बडा खतरा बन गया है यही वजह है कि जीव जन्तु विलुप्त हो रहे है साथ ही लोग l
भी सांस से जूडे कयी तरह के रोगों का से लेकर कैसर जैसी कयी गम्भीर बिमारीयो के चपेट मे आ रहे है ईस खुबसूरती प्रकृति को संरक्षित सुरक्षित और संतुलित रखने के लिए जागरूकताफैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 5 जून को मनाया जाता है वही नगर निगम के जोनल अधिकारी संजय मंमगयी मुख्य सफाई निरिक्षक जितेन्द्र गांधी स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी स्वच्छता परिधान पहनकर घूम घूम कर लोगों को जागरूक करते हुये कह रहे है प्रकृति का न करे हरण आओ बचाये पर्यावरण और शादी व्याह पार्टी जन्मदिन मे लोग गिफ्ट में एक पेड़ अवश्य दे ईसके तहत सिविल डिफेन्स के आई सी ओ गंगा सेवक सुनिल गुप्ता ने पेड लगा कर और लोगों द्वारा लगाये गये पौधों को उसके बढे होने तक जिम्मेदारी लेने को कहा इसी कडी मे लायन वेस्ट मेनेजमेन्ट के प्रतिनिधि अमन रावत जिला समन्वयक एस बी एम के अलावा अनेक लोगो ने पौधा रोपण किया