एक वृद्व महिला को परिजनों से मिलवाया तो दूसरे वृद्व को आश्रम में सहारा दिया

Spread This

फरीदाबाद : वृद्वों की सेवा करने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ने आज एक वृद्व महिला समीना खतून निवासी गौच्छी को उसके परिजनों से मिलाकर बहुत ही नेक कार्य किया है। वृद्व महिला 3 नंबर ईएसआई अस्पताल के पास लावारिस हालत में मिली थी जिसे पुलिस चौकी 3 नंबर के पुलिसकर्मी विजय कुमार आश्रम लेकर आए थे। आज आश्रम में वृद्व महिला के परिजन आश्रम पहुंचे और समीना खतून को देखकर बहुत प्रसन्न हुए। उन्होनें आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज को ढेर सारी दुआएं दी इसके बाद वे वृद्व महिला को अपने साथ ले गए। कुछ देर बाद आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज को एबूलैंस के डाईवर पप्पू ने फोन पर सूचना दी कि बीके अस्पताल के मुख्य द्वार पर एक बुजुर्ग लावारिस हालत में बैठा है।

किशन लाल बजाज बिना देरी किए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग को आश्रम लेकर आए। पूछताछ करने पर बुजुर्ग ने अपनी नाम रामखिलावन पुत्र बजरंगी पौददार उम्र 70 वर्ष बताया। वृद्वा ने बताया कि वह फलों का काम करता है और उसमें घाटा होने की वजह से बेटे ने मारपीटकर उसे घर से निकाल दिया। किशन लाल बजाज ने कहा कि उनका आश्रम वृद्वों की सेवा करने के लिए ही बना है इसलिए वह बेफ्रिक होकर यहां रहें। उन्होनें बताया कि इसकी सूचना तऱंत ही संबधित पुलिस चौकी में दे दी जाएगी।