जीवन को स्वस्थ एवं सुखी बनाने के लिए योग जरूरी: राजेश नागर

Spread This

फरीदाबाद :  हमें अपने जीवन को स्वस्थ एवं सुखी बनाने के लिए योग को अपनाना चाहिए। यह बात तिगांव के विधायक राजेश नागर ने 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के आयोजन पर कही। इसका आयोजन तिगांव की अनाज मंडी में किया गया था।
विधायक राजेश नागर ने योग समारोह को शुरू करने के बाद उसमें खुद भी भागीदारी की और सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया। नागर ने कहा कि हमारे जीवन में योग का बड़ा महत्व है। यह योग भारत से ही प्रारम्भ होकर दुनिया भर में फैला। जिससे आज दुनिया के करोड़ों लोग लाभ ले रहे हैं। इसको देखते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है। आज दुनिया भर के 200 से अधिक देशों में योग के आयोजन हो रहे हैं, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी बधाई के पात्र हैं।

विधायक राजेश नागर ने लोगों से अपील की कि वह योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं। हम जैसे रोज नहाना आदि कार्य करते हैं, वैसे ही योग को भी हम अपने जीवन में अपनाएं तो हमारे बहुत सारे रोग ठीक हो जाएंगे और बहुत सारे रोग हमें होंगे ही नहीं। इस प्रकार हम निरोगी और सुखी जीवन जी सकेंगे। विधायक श्री नागर ने कॉलेज और स्कूलों के बच्चों को योग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जब शुरुआती उम्र से ही योग को अपना लोगे तो आगे चलकर बीमारियां नहीं होंगी और तन-मन दोनों फिट रहेंगे। इस समारोह में तिगांव शहीद स्मारक कॉलेज के छात्र छात्राओं, तिगांव गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं और तिगांव आसपास निवासियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी कर योग किया।

 

 

इस अवसर पर बडखल एसडीएम पंकज सेतिया, तिगांव तहसीलदार अजय कुमार, बडख़ल तहसीलदार सुरेश कुमार, तिगांव शहीद स्मारक कॉलेज की प्राचार्या संध्या सूद, तिगांव राजकीय गल्र्स स्कूल की छात्राएं, वरिष्ठ भाजपा नेता दयानंद नागर, तेज सिंह अधाना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।