चुनाव पहचान पत्र बनाने का लगाया गया शिविर

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) फरीदाबाद :  वार्ड नंबर 11 के प्रत्याशी डाल चंद नंबरदार, सारन गांव की टीम द्वारा व यूथ यूनाइटेड वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से दो दिवसीय चुनाव पहचान पत्र बनवाने का कैंप लगाया गया। यह कैंप डबुआ कॉलोनी में स्थित जैन कॉन्वेंट स्कूल में लगाया गया| इसमें लगभग 212 लोगो ने अपने वोटर id बनवाए। डाल चंद नंबरदार ने बताया कि मैने यह कैंप हाल में ही हुए युवा/युवतियों और बहुओं के लिए लगाया है,क्योंकि वो लोग काफी परेशान थे| वे ऑनलाइन भी अप्लाई करते थे, पर वह किसी न किसी कारण से रद्द हो जाता था| इस तरह की मेरे पास काफी शिकायत आ रही थी।

 

स्कूल के चेयरमैन अमित जैन एडवोकेट, प्रिंसिपल सारिका जैन व यूथ यूनाइटेड वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यो ने कुंवर डाल चंद व उनकी टीम का बुके देकर स्वागत किया। कैंप के अंत में स्कूल के चेयरमैन डॉ अमित जैन ने उनका, उनकी टीम का व यूथ यूनाइटेड वेलफेयर एसोसिएशन का धन्यवाद दिया जिससे ये कैंप सफल रहा। उनके इस कैंप से काफी लोगों को मतदान देने का अधिकार मिल जाएगा, जिससे वे अच्छे नेता चुनकर अच्छे देश का निर्माण कर सकते है। इस टीम में मुख्य रूप से एडवोकेट चंदन भारत, सचिन नैन, शशांक गौर, उत्सव, दिवीत सिंह, हिमत गौर, अरनव, देवेंद्र नैन व यूथ यूनाइटेड वेलफेयर के प्रधान पंकज चौहान, सचिव विकास कपासिया, ललित भड़ाना, अजय, आकाश त्यागी, आदि थे।