75 दिवसीय मेगा इवेंट इस वीकएंड पर होगे 3 बड़े इवेंट
फरीदाबाद : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संभार्य फाउंडेशन, सर्वोदय फाउंडेशन, नगर निगम फरीदाबाद, एफआईए व जुनेजा फाउंडेशन मिलकर 75 दिवसीय मेगा इवेंट आयोजित कर रहे हैं। ‘नया भारत मैं हू भारत’ नाम से हो रहे इस मेगा इवेंट के तहत इस वीकएंड पर तीन बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार व रविवार शाम को नाटक और शनिवार शाम को म्यूजिक नाइट का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के सभागार में होंगे।
संभार्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देवशाल ने बताया कि 2 जून से शुरू होने वाला यह 75 दिवसीय मेगा इवेंट 15 अगस्त तक चलेगा। इसके तहत हम पूरे सप्ताह जनजागरूता कार्यक्रम आयोजित करते हैं। लोगों को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अलग – अलग संदेश दे रहे हैं और म्यूजिक बैंड के माध्यम से देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दे रहे हैं। बीते सप्ताह हमने पर्यावरण व जल संरक्षण के मुद्दे पर काम किया। इसके तहत सेक्टर 64, 65, बल्लभगढ़ मंडी, सेक्टर 12 टाउन पार्क, खेड़ी पुल में इस विषय पर नुक्कड़ नाटक किए। तैयब आलम व उनकी टीम ने इन नाटकों की प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही सभी जगहों पर हनी व उनकी टीम ने म्यूजिक बैंड की प्रस्तुतियां दी। उन्होंने बताया कि हर वीकएंड पर हम दो बड़े कार्यक्रम आयोजित करते हैं, लेकिन इस बार तीन दिन बड़े इवेंट होंगे। सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को मुकेश भाटी द्वारा निर्देशित नाटक मौसा जी का मंचन होगा। शनिवार को म्यूजिक नाइट होगी और रविवार को अंकुश शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक नन्हें क्रांतीकारी का मंचन किया जाएगा।