कांग्रेसी नेता एक स्वर में बोले युवाओं के हित में भाजपा सरकार तुरंत वापस ले अग्नीपथ योजना
मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) फरीदाबाद। केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्रिपथ योजना एवं व्यापक बेरोजगार के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस द्वारा आज प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर समूचे देश के युवाओं के समर्थन में सेक्टर-12 स्थित जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सत्याग्रह किया गया। कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शांतिपूर्वक धरना दिया और भाजपा सरकार की इस योजना का डटकर विरोध करते हुए इस तुगलकी फरमान को तुरंत वापस लेने का आह्वान किया। इस मौके पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला एवं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार कुरेशी, , वेदपाल दायमा, रोहित सिंगला, नीरज गुप्ता, महेश नागर मुख्य रूप से मौजूद थे। सत्याग्रह पर बैठे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर व लखन सिंगला ने संयुक्त रूप से कहा कि अग्रिपथ योजना के लागू होने से भयंकर बेरोजगारी इस देश में आएगी। चार साल के बाद जब जवान को फौज से निकाला जाएगा तो वह कहां जाएगा, मात्र 21 साल की उम्र में नौजवान भूतपूर्व सैनिक का तमगा लेकर कहां से रोजगार प्राप्त करेगा। इस योजना से नौजवानों के भविष्य के साथ-साथ देश की सुरक्षा को भी बहुत भारी खतरा पैदा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि अग्रिपथ जैसी बहुत ही अपरिपक्व योजना लाकर केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ उपयोग करना बेहद खतरनाक साबित होगा, एक तरफ जहां दुश्मन देश को आए दिन आंख दिखा रहे है वहीं दूसरी ओर इस तरह की योजना लेकर आना केंद्र सरकार का देश सुरक्षा के प्रति असंवेदनशील रवैया खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे फौजी को तैयार होने में सात से आठ साल का समय लगता है, जबकि सरकार चार साल में ही उन्हें रिटायर करना चाहती है। चार साल वाले फौजी बड़े- बड़े अत्याधुनिक हथियारों का प्रयोग करने कैसे सिखेंगे, यह देश की रक्षा के साथ समझौता होगा। उन्होंने कहा कि पहले किसानों ने संघर्ष करके सरकार के घुटने टिकवाए और बिल वापिस करवाए, अब ये सरकार देश के जवान को मारना चाहती है, लेकिन देश का नौजवान सरकार की इस योजना का मुंहतोड़ जवाब देगा और किसी भी हालत में यह योजना को लागू होने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने प्रदेश के नौजवानों से आह्वान किया कि वे अपने वजूद की लड़ाई में,अपने भविष्य की लड़ाई में कांग्रेस के साथ इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग दें ताकि केंद्र सरकार को इस अग्रिपथ जैसी युवाविरोधी योजना को वापिस लेने के लिए विवश होना पड़े। इस अवसर पर संजय कौशिक पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, बालकिशन वशिष्ठ पूर्व चेयरमैन, जिला युवा (शहरी) अध्यक्ष नितिन सिंगला, जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अभिलाष नागर, अनिल चेची, रचना भसीन, गुलाब सिंह गुड्डा, कमल चंदीला, गंगाराम नरवत, विजय कुमार, योगेश तंवर, टीकाराम नागर, लाला शर्मा, खुशबू खान, हरिलाल गुप्ता, मोहन चौहान, तुलसी प्रधान, रवि कुमार, रहमान, निशांत, नरेंद्र सैनी, ललित शर्मा, कृष्ण अत्री, कृष्ण चौहान, सूरज ढेडा, बाबूलाल रवि, सुंदर नेताजी, रोहताश चौधरी सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।