छत्रपति शाहू जी महाराज समानता की जीती जागती मिशाल है : लक्ष्य

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर: डिस्कवरी न्यूज 24) लखनऊ l लक्ष्य की लखनऊ टीम ने “महापुरुषों के सम्मान मे, लक्ष्य है मैदान में” अभियान के तहत छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती लखनऊ के जानकीपुरम में स्थित प्रांतीय कार्यालय में मनाई l लक्ष्य कमांडरों ने अपने महापुरुष की जयंती के अवसर पर एक दूसरे को बधाई दी तथा मिठाई बांटी तथा उनके द्वारा बहुजन उत्थान में किए गए कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई l

समानता की परिभाषा को समझना है तो छत्रपति शाहू जी महाराज के कार्यों पर नजर डालो l उन्होंने कट्टरपंथियों के विरोध के बावजूद अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को मानवीय जीवन दिया अर्थात् उनको आरक्षण के माध्यम से रोजगार के अवसर दिए तथा उन्होंने शिक्षा पर व्यापक रूप से जोर दिया व शिक्षा के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर कार्य किया l बच्चों के लिए तमाम विद्यालय खोले, फीस माफ करी तथा वजीफा दिया ताकि देश का मूल निवासी शिक्षित हो सके अपने अधिकारों को समझ सके और मानवीय जीवन जी सके l

वे ऊंचनीच व छुआछूत के घोर विरोधी थे तथा समतामूलक समाज के प्रेरक थे l उन्होंने कट्टर पंथियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए ताकि बहुजन समाज के साथ भेदभाव ना हो सके, वे भी अपने पैरों पर खड़े हो सके तथा एक अच्छा जीवन जी सकें। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपनी चर्चा के दौरान कही l

लक्ष्य कमांडरों ने कहा कि हमें अपने महापुरुषों को केवल उनकी जयंती तक सीमित नहीं रखना है बल्कि उनकी शिक्षाओं को घर घर तक पहुंचाना है, इसके लिए हमें अपने घरों से बाहर निकलना होगा l

जयंती के इस कार्यक्रम में लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम,रेखा आर्या, देवकी बौद्ध, बबिता सेन, ममता प्रकाश, सुजाता सिंह,सावित्री बौद्ध, शान्ति चौधरी, निहारिका, अनामिका, शिल्पा आरख, कुसुमलता, तारा पवन, अखिलेश गौतम, गगन,अनिल कुमार आनंद,फिरोज खान,शैलेश कुमार, शैलेन्द्र राजवंशी व जगतपाल ने हिस्सा लिया l