सामाजिक संस्था ने सेक्टर-3 के दाना पानी पार्क में रोपे 101 पौधे
फरीदाबाद : सामाजिक संस्था अनमोल सोशल एंड वेयलफेयर सोसायटी ने सेक्टर-3 दाना पानी पार्क में पौधारोपण किया। इस दौरान सोसायटी के सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के 101 छायादार पौधे लगाए और इन पौधों का पेड़ बनने तक संकल्प लिया। इस मौके पर सोसायटी के सदस्य चौधरी प्रदीप सिंह, आलोक पाठक, मनोज, संदीप मौर्या, चौधरी प्रमोद, विशेष चौहान, तरुण चौहान, विक्रम आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि आज के दौर में जिस प्रकार से पर्यावरण प्रदूषण बढ़़ रहा है l
उससे मानव के लिए अनेकों बीमारियां पैदा हो गई है और इस पर्यावरण प्रदूषण को पेड़-पौधे लगाकर ही शुद्ध किया जा सकता है इसलिए संस्था द्वारा समय-समय पर शहर के पार्काे व खाली जगहों पर पौधे लगाए जाते है ताकि मानसून के इस सत्र में उनके द्वारा रोपे पौधे अच्छी तरह से अपनी जड़ें जमा लें और जल्द ही बड़े पेड़ का रूप लेकर लोगों को छायादार हवा व आक्सीजन उपलब्ध करवा रहे। उन्होंने बताया कि संस्था आगे भी शहर में अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर बड़े स्तर पर पौधारोपण करने का कार्यक्रम आयोजित करेगी और लोगों को इसके प्रति प्र्रेरित भी करेगी।