विश्व हिन्दू परिषद एवं हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन, इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन एवं ज्ञापन

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर:डिस्कवरी न्यूज 24) : फरीदाबाद  वरिष्ठ पत्रकार दुष्यंत त्यागी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद फरीदाबाद पूर्व संगठनात्मक जिला ने आज सेक्टर 12 जिला लघु सचिवालय मे उदयपुर में दिनदहाड़े हिंदू युवक की इस्लामिक जिहादी द्वारा दुकान में घुसकर की गई नृसंश हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन करने के उपरांत सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। तेज बरसात में भी पूर्व निर्धारित विरोध प्रदर्शन टाउन पार्क से लेकर लघु सचिवालय तक निकाला गया। इसके अतिरिक्त बल्लभगढ़ में हिंदू जागरण मंच, गौ सेवा संगठन ने विश्व हिंदू परिषद् के साथ संयुक्त रूप से मिलकर विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम बल्लभगढ़ को ज्ञापन सौंपा।

जिला मुख्यालय पर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख गंगा शंकर, विहिप फरीदाबाद पूर्व जिला के कार्याध्यक्ष गुलशन सिंघल ने कहा कि जिहादी द्वारा हत्या करने के बाद एक वीडियो जारी किया गया जिसमें भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धमकी दे कर देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। इस घटना से सम्पूर्ण हिन्दू समाज आहत हुआ है, पिछले कुछ वर्षों से राजस्थान के हिन्दू समाज को षड्यंत्र पूर्वक आतंकित व प्रताड़ित किया जा रहा है। इस्लामिक आतंकियों को राज्य सरकार का खुला समर्थन प्राप्त है। राजस्थान में योजनापूर्वक हिन्दुओं पर हमले किये जा रहे हैं। रामनवमी पर भी यात्रा पर पथराव हुआ। हनूमान जन्मोत्सव पर भी शोभायात्रा पर भी पथराव हुआ। विश्व हिन्दू परिषद मांग करती है कि कन्हैया लाल हत्याकांड कि सी.बी.आई जांच करवा के हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाए। राजस्थान मे रहने वाले राष्ट्र विरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन सभी पर कानूनी कार्यवाही की जाए। राजस्थान की गहलोत सरकार भी न केवल उनके असंवैधानिक दुष्कृत्य की अनदेखी कर रही है बल्कि उनको हिन्दू समाज पर और अधिक अत्याचार करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है।

 

 

इस दौरान संपर्क प्रमुख कालिदास गर्ग, विहिप फरीदाबाद विभाग अध्यक्ष प्रेम गोयल, विहिप विभाग संगठन मंत्री साहिल वालिया, निवर्तमान उप महापौर, मनमोहन गर्ग, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, राज कुमार शर्मा, अनिल नागर, अनिल गोयल, मुनि राज भाम्बरी, रेनु अग्रवाल, अजीत नम्बरदार, मनीष राघव, अमित कालरा, संदीप शर्मा, सतपाल सिंह, आशीष अरोड़ा, छत्रपाल, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, ओ पी शर्मा, लल्लन यादव, राजसिंह, राजीव झा, देवी मौर्य, पंकज, रामपाल, विमल खंडेलवाल, राजेश माहेश्वरी, रजनी गुलाटी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।बल्लभगढ़ के प्रदर्शन में रमेश भारद्वाज, टीपरचंद शर्मा, दीपक यादव, राकेश गुर्जर, सुखबीर मलेरना, गोपाल शर्मा, अरुण दिवेदी,योगेश शर्मा, डॉ चंद्रशेखर, राजेंद्र जैन, कुशलपाल, संजय, विजय पाल, राजेंद्र, लक्ष्मण, अवधेश एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 

 

बीके चौक पर हुए प्रदर्शन में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने अपना रोष प्रकट किया। बड़खल एसडीएम ऑफिस में जाकर वहां तहसीलदार पूर्ण सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संजय अरोड़ा, अश्वनी, राजकुमार मदान, अशोक सोनी, कर्नल समर वीर सिंह, राजकुमार वोहरा, सुरेंद्र जांगड़ा, निवर्तमान मेयर सुमन बाला, अमित आहूजा, सत्येंद्र पांडे, प्रतीक सहगल, बूटा सिंह, बिट्टू बजरंगी, सविता कथूरिया, राजेश खन्ना, आशा भाटिया, दीपा भाटिया, अनिल खत्री भगवान सिंह, मनोज बालियान, वीर सिंह नैन, आसाराम शेखावत, जयवीर खटाना, महेंद्र पाल भाटिया, लविश मदान,राज वोहरा, राज कुमार मदान, अर्जुन सिंह, अशोक पवार तथा सैकड़ों अन्य लोग बारिश में भीगते हुए भी इस रोष प्रदर्शन में खड़े रहे।