किस्मत वालों को ही मिलता है भागवत कथा सुनने का सौभाग्य : विजय प्रताप
फरीदाबाद : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं बडख़ल विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह ने कहा कि भागवत कथा सुनने का मौका किस्मत से ही मिलता है और वह सौभाग्यशाली होते हैं। विजय प्रताप शिव दुर्गा विहार लकड़पुर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में शिरकत करने पहुंचे और व्यास जी के चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर 11 हजार रुपए की सहयोग राशि भी उन्होंने भेंट की। इस अवसर पर व्यास जी ने राजा परीक्षित का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि कोइ भी व्यक्ति दुनिया में जीने के लिए नहीं आया है, मरने के लिए आए हैं। जन्म के साथ ही हमारी मृत्यु तय हो जाती है।
मृत्यु का मतलब है परिवर्तन, जो दुनिया हर क्षण, हर पल परिवर्तन होती है। कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने सत्संग ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि भगवान को प्रसन्न करने के लिए ध्यान करना जरूरी है। यही भगवान को पाने का सबसे सरल एवं सहज तरीका है। तुलसीदास जी ने कहा है कलियुग में यज्ञ करना कठिन काम है, कोई नास्तिक है कोई कुपंथी है और कोई कहेगा हम संत नहीं मानते, हम धर्म नहीं मानते। इसलिए तुलसीदास जी ने सोचा कि कलयुग में नालायक लोग भी होंगे, तो ऐसे में भगवान के नामों को जपने से तीर्थ यात्रा, यज्ञ तथा समाधि का फल मिल जाता है। भागवत कथा को सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं और इसका श्रवण करने से उनका जीवन तर जाता है। इसलिए हमको भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। विजय प्रताप के साथ इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद जितेन्द्र भडाना, दूबे जी व कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।