भ्रष्टाचार में शामिल नेताओं को गिरफ्तार करे भाजपा : महेन्द्र चौधरी

Spread This

फरीदाबाद : आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी महेंद्र चौधरी ने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, हर विभाग में नए-नए भ्रष्टाचार उजागर हो रहे है, इससे साबित होता है कि यह सरकार केवल और केवल लोगों की खून-पसीने की कमाई लूटने में लगी है, इसे जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम का 200 करोड़ का घोटाला होना तथा हाल ही में हरियाणा फार्मर्सी में हुए बड़े घोटाला होना, यह साबित करता है

 

कि इस सरकार ने पूरी तरह से भ्रष्टाचार के प्रति अपनी आंखें मूंदी हुई है। वे मंगलवार को बडख़ल-गुडग़ांव रोड स्थित जिला कार्यालय पर पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर महेन्द्र चौधरी ने वार्ड नं. 18 से चुनाव लड़ चुके लखबीर सिंह लक्खा को अपने साथियों के साथ जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, महासचिव भीम यादव, महिला जोन अध्यक्ष मंजु गुप्ता, राकेश भड़ाना, प्रवेश मेहता, हितेश पाल्टा, चंचल तंवर, गोविन्दा एवं अरुण कुमार के नेतृत्व में पटका एवं टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल कराया। लखबीर सिंह लक्खा के साथ ठाकुर मुकेश कुमार, हरभजन सिंह, अनिल बैसला, विनोद रामदेव, विमल कुमार, भगत सिंह, राकेश ठाकुर, मुकेश कला, राजेश कुमार, बेगराज तंवर, सोनू ठाकुर, फरहान, पूरण ठाकुर एवं रामवीर ठाकुर पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे भ्र्रष्टाचार को आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर इसको सहन नहीं करेगी और इनके खिलाफ सडक़ों पर उतरेगी। इसी के तहत बुधवार 6 जुलाई को नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा और भ्रष्टाचार में शामिल नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार से पूरे प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है और आने वाले चुनावों में इसका जवाब प्रदेश की जनता अवश्य देगी। सह प्रभारी ने कहा कि अभी जिला स्तर पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं, मगर भ्रष्टाचारियों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं हुई तो मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। प्रैसवार्ता में उपस्थित पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने बताया कि फरीदाबाद नगर निगम में हुए 200 करोड़ से अधिक के घोटाले में शामिल विधायक एवं मंत्री तथा आईएएस अधिकारियों के नाम उजागर करे।