फरीदाबाद : जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला के 49सरकारी और 9 प्राइवेट अस्पतालों में लोगों को वैक्सीनेशन की जा रही है। यह वैक्सीन पहले आओ, पहले पाओ की नीति पर लोगों को किए जा रहे हैं। डीसी जितेंद्र यादव ने बताया कि 12 प्लस, 15 प्लस और 18 प्लस की आयु के लोगों को सीओबीवैक्स, को वैक्सीन और कोशिल्ड के वैक्सीनेशन वैक्सीन केन्द्रों पर किए जा रहे हैं। जिला में कोविड के मामलों के मद्देनजर जिला सिविल सर्जन डाक्टर विनय गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें। जैसे कि मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना है। जिनकी एहतियाती खुराक बाकी है कृपया तुरंत टीका लगवाएं। यदि कोई लक्षण और लक्षण विकसित होते हैं तो उनका आरटीपीसीआर परीक्षण करवाएं। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में टीकाकरण और परीक्षण के लिए सभी व्यवस्थाएं हैं।
वैक्शीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी डॉ मान सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में आदर्श नगर यूपीएचसी, एसी नगर यूपीएचसी, अगंनपुर यूपीएचसी, एत्मादपुर यूपीएचसी, बल्लभगढ़ एसडीएच, भीम बस्ती यूपीएचसी, भारत कॉलोनी यूपीएचसी, नागरिक अस्पताल बीके, डबुआ कॉलोनी यूपीएचसी, धौज पीएचसी, भारत कालोनी यूपीएचसी, ईएसआई एक डिस्प, ईएसआई दो डिस्प, ईएसआई तीन डिस्प, ईएसआई 4 डिस्प, ईएसआई 5 डिस्प, ईएसआई 6 डिस्प, ईएसआई 7 डिस्प, ईएसआई सेक्टर 8, ईएसआई सेक्टर 55, पीसीसी एनएच- 3, फतेहपुर तेगा पीएचसी, एफ आरयू सेक्टर- 30, एफआरयू सेक्टर- 3, हरी विहार यूपीएचसी, खेड़ी कला सीएचसी, मेवला महाराज यूपीएचसी मुजेसर यूएचसी, नंगला एन्क्लेव यूपीएचसी, पाली पीएचसी, पल्ला पीएचसी, प्रतापगढ़ यूपीएचसी, संजय कॉलोनी यूएचसी, सारण यूपीएचसी, सेहतपुर यूएचसी, एसजीएम नगर यूएचसी, शिव दुर्गा विहार यूपीएचसी, सुभाष कॉलोनी यूपीएचसी, सूरजकुंड डिस्प, राजीव कॉलोनी यूपीएचसी, पन्हेड़ा पीएचसी, कुराली सीएचसी, मोहना पीएचसी, तिगांव पीएचसी, छायसा पीएचसी, दयालपुर पीएचसी सीकरी पीएससी, सिविल अस्पताल डिस्प सेक्टर- 7 सहित सरकारी अस्पतालों में लोगों को वैक्सीनेशन की जा रही है। एसएमओ डॉ मान सिंह ने आगे बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को क्यूआरजी मेडिकेयर लिमिटेड, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल, एशियन अस्पताल, शंकर अस्पताल, सर्वोदय सेक्टर- 8, सर्वोदय सेक्टर -19, संतोष अस्पताल और मेट्रो अस्पताल में भी लोगों को वैक्सीनेशन किए जा रहे हैं।