महिला थाना एसएचओ इंस्पेक्टर सुनीता ने रात्रि चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को किया इंपाउंड।
फरीदाबाद- डीसीपी मुख्यालय के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए थाना एनआईटी प्रभारी ने रात्रि चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के शीशे ब्लैक होने के,गाड़ी के डाक्यूमेंट्स न होने व चालक पर लाइसेंस न होने के कारण गाड़ी को इंपाउंड किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि इंपाउंड गाड़ी में फतेहपुर चंदीला के रहने वाले तीन व्यक्ति बैठकर रात्रि में पार्टी करने के लिए जा रहे थे। सेक्टर 21b में पुलिस का चेकिंग नाका लगा हुआ था। नाके पर उपस्थित पुलिस टीम ने गाड़ी को चेक किया तो गाड़ी के शीशे ब्लैक फिल्म से कवर थे। गाड़ी के आगे पीछे भारत सरकार लिखा हुआ था। पुलिस टीम के द्वारा गाड़ी चालक से लाइसेंस व गाड़ी के डाक्यूमेंट्स मांगे तो गाड़ी चालक ने लाइसेंस व डाक्यूमेंट्स ने होने की बात कही। जिस पर एनआईटी थाना टीम ने मौके पर ही गाड़ी को इंपाउंड कर दिया था।