साई धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया- मोतीलाल गुप्ता
मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) फरीदाबाद : श्री साई बाबा की भक्तजन सद्गुरु के रूप में पूजा करते हैं। वैसे तो गुरु की पूजा करने के लिये हर दिन व हर समय उत्तम है परन्तु गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरू पूजा सर्वश्रेष्ठ है। शिरडी साई बाबा मन्दिर, साई धाम, तिगांव रोड़ फरीदाबाद में प्रातः 5 बजे काकड़ आरती करने के पश्चात, 7 बजे जल, दूध, दही, पंचामृत, चन्दन और गंगा जल से बाबा का महा मंगल स्नान कराया गया। मंगल स्नान के साथ साथ 100 जोड़ों ने भी बाबा का अभिषेक तथा अष्टोत्तरशत नामावलि पूजा की और बाबा के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त किया। 100 जोड़ों को मन्दिर द्वारा उपहार स्वरूप बाबा का चोला, पूजा थाली व प्रसाद दिया गया । तत्पश्चात बहुत आनन्द से विधिवत् हवन किया गया। इसके उपरांत प्रातः 9.30 से 12.30 बजे साई जाप किया।
सांय काल 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सुप्रसिद्ध भजन गायिका शिल्पी मदान एवं गायक प्रवीण मलिक ने बहुत सुन्दर व मनमोहक भजनों द्वारा भक्तों को आनन्दित किया और भक्तजन खुशी से नाचते रहे। भक्तों ने उनके भजनों का भरपूर आनन्द लिया। पूरा हाल भक्तों से खचाखच भरा था। अंत में बाबा की आरती की गई। जन भण्डारा रात्रि 10 बजे तक चलता रहा। इस अवसर पर रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी के प्रेजिडेंट सुनील खन्डूजा, श्री जे. के. शर्मा (गुरूग्राम), प्रेम अमर, अनीता अमर, अशोक जैन, आर्दश दत्ता आदि कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर साई धाम के अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने आए हुए अतिथियों व सभी भक्तजनों को गुरूपूणिर्मा की बधाई दी और कहा कि गुरू स्थान सर्वोपरि है। गुरू की महिमा का बखान करना मुश्किल है। गुरू का महत्व ईश्वर से ऊपर माना गया है। एक सच्चे गुरू के द्वारा ही ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर साई धाम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने सुप्रसिद्ध भजन गायिका शिल्पी मदान एवं गायक प्रवीण मलिक को अंग वस्त्र पहना कर उनका अभिनन्दन किया। सभी भक्तों को गुरू पूर्णिमा की बधाई दी। शाम का भजन और भण्डार श्री जे. के. शर्मा (गुरूग्राम) द्वारा आयोजित किया गया।