पूर्व विधायक ने ए.डी. स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का किया अवलोकन
फरीदाबाद : एनआईटी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने कहा है कि बच्चों को पढाई के साथ-साथ कला संस्कृति में भी रूचि रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बच्चों को हर क्षेत्र में बढ़चढक़र हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि आज के दौर में कला व विज्ञान के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य की संभावनाएं है। श्री भड़ाना सेक्टर-50 डबुआ कालोनी स्थित ए.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में शिरकत करने के उपरांत उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों द्वारा बनाए गए रोचक चार्ट और वर्किंग मॉडलों का अवलोकन किया और उनकी जमकर सराहा। पूर्व विधायक नगेेंद्र भड़ाना का स्कूल के चेयरमैन सुभाष श्योराण ने स्कूल पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया।
श्री भड़ाना ने बच्चों की प्रतिभा की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि आज के दौर में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों का ज्ञान होना भी अति आवश्यक है इसलिए बच्चों को सामाजिक मूल्यों में भी रूचि लेनी चाहिए। कार्यक्रम में शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व की जानकारी दी। विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल स्तर के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। उन्होंने दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व को दर्शाते हुए चार्ट और अपने बनाए विभिन्न विज्ञान के मॉडल प्रदर्शित किए। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर करिशांशु, सुंदर मावी, योगेश ( विज्ञान अध्यापक) सहित स्कूल के प्रिन्सिपल, वाइस प्रिन्सिपल के अलावा स्कूल का स्टाफ व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।