केवल इन कैंडिडेट्स को ही मिलेगी नौकरी, मदरसों पर योगी सरकार का फैसला
Madrasa Teacher Eligibility Test: मदरसों में मिलने वाली शिक्षा को मॉर्डन बनाने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. अब मदरसों में पढ़ाने के लिए केवल वही कैंडिडेट्स आवेदन कर पाएंगे जोकि MTET (मदरसा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) पास होंगे, जैसे कि दूसरे सरकारी स्कूलों में टीचर बनने के लिए कैंडिडे्ट का TET पास होना जरूरी है. योगी सरकार के मुताबिक मदरसों की शिक्षा में दूसरे सब्जेक्ट पर भी फोकस होगा. इसके साथ ही मदरसों में 80 फीसदी मॉर्डन एजुकेशन होगी. अभी तक मदरसों में पढ़ाने के लिए टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट पास करना जरुरी नहीं था.
मदरसों में शिक्षा का लेवल और बढ़े बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, इसको लेकर योगी सरकार लगातार ग्राउंड लेवल पर काम कर रही है. जिस तरीके से मदसरों का मॉर्डनाइजेशन हुआ है. आज मदरसों में बच्चे दीनी तालीम के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा से जुड़ रहे है. मदरसों में बच्चों को अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान जैसे विषय भी पढ़ाएं जाएंगे. सरकार का कहना है कि मदरसों में दीनी शिक्षा सिर्फ 20 फीसदी ही दी जाएगी. 80 फीसदी आधुनिक शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा.
NEWS SOURCE : zeenews