अग्रोहा धाम से चली रथयात्रा के ओल्ड फ़रीदाबाद पहुँचने पर स्वागत करने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल
मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) फरीदाबाद : जैसा कि आप सभी को विदित है कि अग्रवाल समाज कुलदेवी आदिशक्ति माँ लक्ष्मी की रथ यात्रा अग्रोहा धाम से चल कर पूरे हरियाणा में भ्रमण करते हुए फ़रीदाबाद में 16 जुलाई को प्रवेश कर चुकी है, जिसका शहर के विभिन्न हिस्सों में अग्रवाल समाज के साथ साथ सभी बिरादरी के लोगो द्वारा स्वागत किया जा रहा है। हाल मे रथ यात्रा का स्वागत पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल द्वारा सेक्टर 19 अग्रवाल धर्मशाला पहुँचने पर किया गया।
इस मोके पर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा की अग्रोहा धाम से शुरु हुई रथ यात्रा पूरे भारत मे लगभग 11 लाख किलोमीटर की यात्रा तय करेगी जोकि एक मिशाल के साथ साथ समाज के सभी बंधुओ को एक सूत्र मे पिरोने का काम करेगी। विपुल गोयल ने बताया की पूरे समाज को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से ये रथयात्रा निकाली जा रही है जो देश के हर हिस्से में यात्रा पहुंचेगी। इस यात्रा को गीता के 18 अध्यायों के आधार 18 रथों के आधार पर तैयार किया गया है। इसके अलावा अग्रवाल समाज की कुलदेवी आध्य महालक्ष्मी के रथ को भी गीता स्वरूप में तैयार किया गया है जो भव्य एवं दिव्य रथ सनातन संस्कृति को समेटे हर किसी के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
पूर्व मंत्री ने कहा की अग्रवाल समाज हमेशा सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाला है और समाज के सभी लोगों की सेवा के लिए तैयार रहता है। विपुल गोयल ने कहा की अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का उद्देश्य जन-जन को इस यात्रा से जोडऩे और अग्रवाल समाज की तीर्थ स्थली अग्रोहा के प्रति आस्था रखने का है।
इस मोके पर स्वामी नर्मदा शंकर, अग्रवाल समाज से प्रधान संत गोपाल गुप्ता, पंडित मुकेश शास्त्री, राधे श्याम बंसल जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल समाज, श्री राम अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष, सुरेश चंद गर्ग जिला उपाध्यक्ष, सी एम गर्ग उद्योगपति, सुरेश कुमार गर्ग, मुकेश अग्रवाल जिला महासचिव, महेश सिंघल व अन्य काफी लोग उपस्थित थे।