‘वादा करले साजना’ के बाद “निर्भया” की शूटिंग सुल्तानपुर में कर रहे हैं अभिनेता, निर्माता रमेश द्विवेदी

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24 : अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवा चुके फिल्म अभिनेता व निर्माता रमेश द्विवेदी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। जहाँ चाह वहाँ राह की तर्ज पर धुन के पक्के रमेश द्विवेदी ने जब अभिनय करने की ठाना तो उनके अभिनय का जौहर का हर कोई कायल रहा है और जब उन्होंने अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माण करने की सोचा तो उसमें भी सफलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। जी हाँ! भोजपुरी फिल्म वादा करले साजना के बाद अब रमेश द्विवेदी बतौर निर्माता भोजपुरी फिल्म निर्भया की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के लम्भुआ विधानसभा के ग्राम महादेवा सहित कई गॉंवों एवं विभिन्न क्षेत्रों में कर रहे हैं। इस फिल्म निर्भया की शूटिंग 28 जून से शुरू की गई है। भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह और बबली गर्ल फेम ऋतु सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म निर्भया सशक्त अभिनेता रमेश द्विवेदी अहम भूमिका में नजर वाले हैं. खास बात यह भी है कि रमेश द्विवेदी निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म निर्भया के निर्माता हैं. फिल्म के निर्देशन की बागडोर टैलेंटेड डायरेक्टर धीरज ठाकुर ने संभाला है.

गौरतलब है कि कहा जाता है कि सिनेमा समाज का आईना है और ज्वलंत मुद्दों का आईना दिखाने की जिम्मेदारी जब सिनेमा संभालती तो समाज में जागरूकता का संचार होता है. ऐसे में निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म निर्भय का निर्माण हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन कराने के साथ-साथ उनमें संदेश देने का कार्य किया जा रहा है. भोजपुरी फ़िल्म निर्भया एक समाज के बीच की पीड़ित की कहानी है. जोकि हर किसी को झकझोर कर रख देगी. उल्लेखनीय है कि महादेवा क्रिएशन बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म निर्भया की शूटिंग भव्य पैमाने पर उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर के ग्राम महादेवा में 28 जून से शुरू की गई है. फिल्म के निर्माता रमेश द्विवेदी हैं. इस फिल्म के कथा व निर्देशक धीरज ठाकुर हैं. सवांद प्राणनाथ पंडित ने लिखा है

 

 

संगीतकार साजन मिश्रा हैं. डीओपी प्रदीप शर्मा हैं. आर्ट डायरेक्टर राम बाबू ठाकुर, ईपी सौरभ त्रिपाठी, प्रोडक्शन इंचार्ज विपिन शुक्ला हैं. फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं. केन्द्रीय भूमिका में समर सिंह और ऋतु सिंह की बतौर हीरो हीरोइन नजर आने वाले हैं, वे पहली बार एक साथ इस फिल्म के जरिये स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. मुख्य भूमिका में समर सिंह, ऋतु सिंह उमेश सिंह, रमेश द्विवेदी, प्रकाश जैस, समर्थ चतुर्वेदी, बीना पांडेय, धामा वर्मा, अर्चना सिंह राजपूत, कुशल पाहुजा, इशिता पाल, पप्पू सिंह, सौरभ चौहान, अभिषेक मिश्रा, अभय नारायण दूबे, चिंतामणि दूबे, राहुल त्रिपाठी, सन्नी गिरी, लकी दूबे, संजीव सिंह, सूर्या सिंह, प्रेरणा सुषमा, अश्विन सिंह आदि हैं.