नेता स्वार्थ छोड़ दें तो, समाज के अधिकारों के लिए मुंह खोलना सीख जायेंगे : लक्ष्य

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) लखनऊ l भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की लखनऊ टीम ने लक्ष्य कमांडर अखिलेश गौतम के नेतृत्व में “लक्ष्य 100 संपर्क कार्यालय” अभियान के तहत ग्राम – सलेमपुर पतौरा, काकोरी जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश में लक्ष्य कमांडर सुलोचना बौद्ध के निवास स्थान पर लक्ष्य संगठन के 28वें संपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया तथा एक भीम चर्चा का भी आयोजन किया गया l

बहुजन समाज के नेता स्वार्थ की चासनी में ऐसे चिपके हुए है कि उनको समाज से कोई लेना देना नहीं होता हैं अगर कभी उनके आका उनको स्वार्थ की चासनी नहीं देते है तब उनको समाज और उनके अधिकार याद आते है यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने संबोधन में कही l उन्होंने कहा कि अगर नेता स्वार्थ छोड़ दें तो, समाज के अधिकारों के लिए मुंह खोलना सीख जायेंगे अर्थात् महापुरुषों के संघर्ष को समझ जायेंगे और गुलामी को लात मार देंगे l लेकिन ऐसा होगा नही इसलिए समाज के लोगो को अपने अधिकारों के लिए खुद ही खड़ा होना पड़ेगा l

 

इस कार्यक्रम में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, विजय लक्ष्मी गौतम, राजकुमारी कौशल, अनीता गौतम, अनीता प्रसाद, बबिता सेन, देवकी बौद्ध, नीलम चौधरी, अखिलेश गौतम, अनिल कुमार, नंदकिशोर,ऋषभ, ए के तूफानी, सुनील, राहुल कुमार, गोविंद गौतम, शैलेश, कुमार, शैलेंद्र राजवांसी ने हिस्सा लिया l