400 करोड़ से बदलेगी पृथला क्षेत्र की सभी पुरानी तारें : नयनपाल रावत

Spread This

फरीदाबाद । हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि पृथला क्षेत्र में व्याप्त बिजली की समस्या का जल्द समाधान करवाया जाएगा, क्षेत्र में जर्जर हाल पुरानी तारों को बदलकर जल्द नई तारों का जाल बिछाया जाएगा, जिससे कि लाईन लॉस कम होगा और लोगों को पर्याप्त बिजली मिलेगी। श्री रावत शुक्रवार को चंदावली स्थित अपने कार्यालय पर बिजली अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। विधायक श्री रावत ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बिजली की किल्लत की शिकायत उन्हें मिल रही थी, खासकर किसानों को पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण उनकी फसलों का नुकसान हो रहा है, ऐसे में उन्होंने आज अधिकारियों से बैठक करके बिजली समस्या के निराकरण के लिए विचार विमर्श किया है। बैठक में बिजली अधिकारियों ने ट्रांसफार्मर l

 

 

बिजली उपकरणों सहित लेबर आदि की कमी की बात बताई, जिस पर विधायक नयनपाल रावत ने विश्वास दिलाया कि इन समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों से बातचीत की गई है, जल्द ही इन्हें दूर करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को कम से कम आठ घण्टे तो बिजली मिलनी ही चाहिए। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उज्जवला योजना के तहत गांवों में चौबीस घण्टे बिजली उपलब्ध करवाई है और पृथला क्षेत्र में भी 400 करोड़ की लागत से पुरानी तारों की जगह नई वायरिंग की जाएगी, जिससे कि बिजली की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा। बैठक में बिजली विभाग के एसई नरेश कक्कड़, एक्सईएन रंजन राव, एसडीओ विनय सिकरवाल, एसडीओ रजत कम्बोज, एसडीओ अध्यानंद तिवारी, ज्ञान कौशिक, दिगम्बर चौधरी सहित बिजली विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।