अधिवक्ता परिषद फ़रीदाबाद एवं भाजपा कानूनी प्रकोष्ठ फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में अदालत परिसर में पौधारोपण

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) फरीदाबाद : अधिवक्ता परिषद फ़रीदाबाद एवं भाजपा कानूनी प्रकोष्ठ फ़रीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में जिला न्यायालय फरीदाबाद परिसर के आस पास वृक्षारोपण का अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की पावन बेला में 75 पौधे लगा कर आजादी की बलिवेदी पर शहीद हुए पुण्य आत्माओं का सिमरन किया गया।इस अवसर पर बोलते हुए अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता एवं भाजपा कानूनी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजकुमार तंवर ने कहा की जब जब समाज में परिवर्तन की बेला आई है तब तब अधिवक्ता समाज ने अपनी महती भूमिका निभाई है । इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता राज कुमार शर्मा अपने संबोधन में कहा की वृक्ष धरती का आभूषण है।

वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती। वृक्ष ना केवल वायुमंडल के शुद्धिकरण के लिए महत्वपूर्ण है अपितु सम्पूर्ण सृष्टि के जीवन चक्र का केंद्र बिंदु हैं। समय समय पर देशकाल और वातावरण की परिस्थितियों को देखते हुए। अलग अलग काल। खंड में अनेक महापुरुषों ने वृक्षों की रक्षा हेतु न केवल आंदोलन चलाए बल्कि सम्पूर्ण समाज को जागृत कर एक नई दिशा देने का भी कार्य किया । कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद के संरक्षक गोपाल दत्त शर्मा, युवा प्रमुख योगेश दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा, बीरेश डागर, कृपा राम, संतोष कुमारी, प्रमोद गुप्ता, जगदीश भड़ाना एवं जिला बार एसोसिएशन के सह सचिव आशीष अरोड़ा व भाजपा विधि प्रकोष्ठ के के.एल शर्मा, अमित कालरा, विपिन यादव,दिनेश तोमर, दिनेश शर्मा, हैरी खन्ना, राजेंद्र गौतम, रामवीर तंवर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।