फरीदाबाद में मूलभूत सुविधाओं से जनता त्रस्त और सरकार मस्त : धर्मबीर भड़ाना
फरीदाबाद । स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर में करोड़ों रुपए के घोटाले हो गए, मगर काम नही हुए। उक्त विचार आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धरमवीर भड़ाना ने वार्ड नं 12 के एनएच 2 में प्रदर्शन के दौरान कहे। आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मंगलवार को एनएच 2 में मोहनसिंह भाटिया के निवास पर तकरीबन 500 मीटर एरिया में भरे सीवर के पानी एवं जल भराव को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। भड़ाना ने कहा कि आज पूरे फरीदाबाद में दयनीय हालत हैं। लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है। नगर निगम फरीदाबाद में सैंकड़ों करोड़ रूपए अधिकारियों द्वारा सरकार के नुमाइंदों के साथ मिलकर डकार लिए जाते हैं। मगर, पूरा फरीदाबाद शहर विकास कार्यों को तरस रहा है। वार्ड नं 12 में सीवर का गंदा पानी भरा हुआ है, मगर न तो कोई विधायक, न पार्षद, न पूर्व पार्षद लोगों की समस्या सुनने को तैयार है। भड़ाना ने कहा कि आज शहर के लोग आम आदमी पार्टी की विचारधारा से एकत्रित हो गए हैं। लेाग बेहद परेशान हैं, पीने के लिए पानी नहीं है, सीवर के ढक्कन नहीं, प्रत्येक व्यक्ति पूरी तरह त्रस्त है, शहर के हालात किसी से छिपे नहीं है। शहर में जहां, देखो खुदाई का काम चल रहा है। लोगों के आने-जाने के लिए रास्ता नहीं है। शहर के विकास कार्यों पर एक तरह से ग्रहण लगा हुआ है l
आम जनता पूरी तरह से त्रस्त है। सत्तारुढ भाजपा सरकार एवं विपक्षी पार्टी कांग्रेसी नेताओं की मिलीभगत से गरीब-मजदूर की जेबों पर डाका डाल रही है। हरियाणा सरकार मेें न तो कोई नया अस्पताल बनाया, न कोई फ्लाईओवर बनाया, बिजली यहां सबसे महंगी, पैट्रोल-डीजल यहां सबसे महंगा उसके बावजूद प्रदेश सरकार 3.75 लाख करोड़ रुपए के कर्जे में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। इस मौके पर जिला महासचिव भीम यादव, मंजू गुप्ता, बृजेश नागर, रघुवर दयाल, अमन गोयल, वरिष्ट नेता सुनील ग्रोवर, तेजवन्त सिंह, संदीप राव, राम गौर, चन्द्र बीर, सिकन्दर शर्मा एडोकेट, मनीष शर्मा, वाई के शर्मा, परविन्दर राजपाल, क्षितिज विधुड़ी, परमजीत कौर, सल्मा, सत्येंद्र शर्मा, हैप्पी सिह, राजकुमार, राम गोपाल, मनीष भाटिया, सुरेन्द्र सिंह भाटिया, जनक भाटिया, प्रमोद भाटिया, राजेश, प्रदीप झानब, हरीश भाटिया सहित अन्य उपस्थित रहे।