ED अधिकारियों से मांगे काजू-किशमिश और पिस्ता, घर में 21 करोड़ कैश दबाने वाली अर्पिता मुखर्जी को रास नहीं आ रही भात-रोटी
शिक्षक भर्ती में कथित अनियमितताओं के मामले में गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में है जहां उन्हें अपना लग्जरी लाइफस्टाइल न मिलने पर ईडी अधिकारियों से सूखे मेवे खाने की इच्छा व्यक्त की है। दरअसल, अर्पिता मुखर्जी के टालीगंज स्थित फ्लैट से ED को करीब 21 करोड़ 90 लाख रुपये बरामद मिले थे जिसके एवज में ईडी ने अर्पिता मुखर्जी को मंत्री पार्थ चटर्जी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अदालत के आदेश पर ईडी की हिरासत में है और इस बीच ईडी की हिरासत में रहने वालों लोगों की तरह ही अर्पिता को भी सुबह का नाश्ता, दोपहर में लंच और रात में खाना दिया गया, लेकिन उन्हें यह खाना रास नहीं आया और उन्होंने ईडी ईडी द्वारा निश्चित समय पर उपलब्ध कराए गए भोजन के बाहर सूखे मेवे खाने की इच्छा व्यक्त की। सूत्रों के मुताबिक अर्पिता मुखर्जी के वकील ने उन्हें काजू, किशमिश, पिस्ता अपनी मर्जी से देने गए थे। हालांकि ईडी ने अभी तक उन सूखे मेवों की आपूर्ति की अनुमति नहीं दी है।
बता दें कि पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी की लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है। सूत्रों के अनुसार ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद से उन्हें सादा भोजन दिया गया जिसे वह खा नहीं सकी और उन्होंने ईडी अधिकारियों से ड्राई फ्रूट की डिमांड की है, लेकिन वह अभी भी तक नहीं मिला है। इसके अलावा अर्पिता मुखर्जी गिरफ्तारी के बाद से उन्हीं कपड़ों में नजर आ रही हैं जो गिरफ्तारी के समय पहने हुए थी। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार दोपहर अर्पिता के वकील ने ईडी को कई कपड़े दिए है। बता दें कि अर्पिता मुखर्जी कोर्ट के आदेश पर 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में है।