मानव जनहित एकता परिषद ने दिव्यांग बच्चों के लिए स्टेशनरी वितरित की
मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) फरीदाबाद : वरिष्ठ पत्रकार सुधीर वर्मा ने बताया कि समाजसेवी संस्था मानव जनहित एकता परिषद द्वारा चेतना वेलफेयर सोसायटी में दिव्यांग बच्चों के लिए स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजक सचिन तंवर ने इस अवसर पर 102 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की। श्री तंवर ने कहा कि सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को इन बच्चों को मदद के लिए आगे आना चाहिए और इन बच्चों को शिक्षित वे आत्मनिर्भर बढ़ाने के लिए हर संभव मदद करनी चाहिए। जिससे की भविष्य में अपनी प्रतिभा के बल पर बेहतर मुकाम हासिल कर सकें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज सेवी संजीव कुशवाहा, संतोष यादव, अवधेश कुमार ओझा, कुसुम शर्मा, शिक्षाविद् अमन अग्रवाल, अतुल सचदेवा, विनोद यादव आदि लोग उपस्थित थे। चेतना वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा ने बताया कि यह संस्था 22 वर्षों से दिव्यांग बच्चों को निशुल्क नर्सरी से पांचवीं तक पढ़ा रही है। इसके अलावा कंप्यूटर ब्यूटी पार्लर के कोर्स निशुल्क कराए जा रहे हैं।