माँ विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लेकर कौशिक द्विवेदी ने शुरू किया हिन्दी सांग की शूटिंग विंध्याचल में
मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने हुनर और कठिन परिश्रम करने के जुनून के बल पर मुकम्मल स्थान बना चुके एक्टर, कोरियोग्राफर कौशिक द्विवेदी के सफलता के कदम दिन ब दिन आगे बढ़ते जा रहे हैं। वे जहाँ एक ओर अपने अभिनय प्रतिभा से ऑडियंस का मनोरंजन करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ बतौर कोरियोग्राफर एक से बढ़कर एक बेहतरीन गानों की कोरियोग्राफी करते रहते हैं। अब एक कदम और आगे बढ़ाकर कौशिक द्विवेदी कोरियोग्राफी के साथ-साथ डायरेक्शन भी कर रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर कुमार शानू और उनके बेटे जान कुमार शानू के गाये हुए गाने के विडियो में लीड रोल में एक्टिंग करने के साथ-साथ डायरेक्शन भी किया था। और अब एक बार फिर रिकॉर्ड बनाते हुए कौशिक द्विवेदी ने बतौर हीरो अभिनय करने के साथ-साथ निर्देशन की भी कमान संभाली है।
बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप दत्ता का हिन्दी सांग की शूटिंग शुरू करने से पहले कौशिक द्विवेदी ने माँ विंध्यवासिनी के दरबार में माथा टेक कर व माँ का आशीर्वाद लिया। विंध्याचल मंदिर में पूजा अर्चना कौशिक द्विवेदी के बड़े भाई विंध्याचल धाम के तीर्थ पुरोहित आचार्य अगस्त्य द्विवेदी ने कराया। इस हिंदी गाना के प्रोड्यूसर अंजली दत्ता हैं। गीतकार अहमद फ़राज़ के लिखे इस गीत को संगीतकार दिलीप दत्ता ने मधुर संगीत से सजाया है। सिंगर श्रीजीत चक्रवर्ती हैं। एक्टर, कोरियोग्राफर, डायरेक्टर कौशिक द्विवेदी हैं। प्रोडक्शन श्रवण डांस क्लासेस का है। गाने के शूटिंग का लोकेशन विंध्याचल का मनोरम स्थल का चयन किया गया है।