झुग्गी झोपड़ी और पुराने फरीदाबाद ऑटो संगठन को नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक

Spread This

फरीदाबाद : नशा मुक्त हरियाणा अभियान को लेकर हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के प्रमुख एवं प्रयास के संस्थापक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी कृतसंकल्प हैं. उनके दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन में प्रतिदिन हरियाणा के प्रत्येक ज़िले में नशे विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं. इस कड़ी में पुराने फरीदाबाद ऑटो संगठन और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को नशे से दूर रहने के लिए विस्तारपूर्वक जागरूक किया गया. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने दोनों स्थानों पर लोगों को एकत्रित करके नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करते हुए कहा कि हरियाणा में आज नशा विकराल रूप ले चूका है

जिसमे ड्रग्स अर्थात चरस, हेरोइन, चिट्टा. स्मैक, गांजा, चुरा पोस्त, नशे की गोलियां और टीके आदि आज युवाओं की पहुँच तक हैं. एनसीबी हरियाणा का लक्ष्य एक और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना है तो दूसरी और युवाओं और सामान्य नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों से परिचित कराकर उन्हें नशा मुक्त समाज के निर्माण में साथ खड़ा करना है. उन्होंने एकत्रित लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हमे अपने बच्चों के रहन सहन और खान पान के साथ साथ उनकी दिनचर्या का भी ध्यान रखना है कि कहीं आपका बच्चा नशे की चपेट में तो नहीं आ गया. यदि आपको ऐसा लगे तो बिना देरी के 9050891508 पर सुचना दें ताकि ऐसे लोगों का नशा मुक्ति केंद्र में निशुल्क उपचार कराया जा सके. उन्होंने बताया कि नशे का व्यापार करने वाले व्यक्तियों को बिलकुल भी नहीं छोड़ा जाएगा. आप ऐसे अपराधियों की सुचना भी उपरोक्त नंबर पर बिना किसी भय के देकर सहयोग करें. कार्यक्रम के अंत में दोनों स्थानों पर लोगों को जीवन में नशा न करने की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे.