खुद Tweet कर बताया कब होंगे शामिल, कुलदीप बिश्नोई ने किया भाजपा में जाने का ऐलान!

Spread This

हरियाणा के कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते है।  पिछले महीने बिश्नोई ने कहा था कि वह अपने अगले कदम पर फैसला करने के लिए अपने समर्थकों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं। बिश्नोई ने खास अंदाज में ट्वीट किया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बीजेपी में शामिल होने जा रहे है। उन्होंने ट्वीट करते हुए  अगस्त 4, 2022, और साथ ही समय  10:10 am  लिखा है। उनके इस ट्वीट से एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई है।

IMAGES SOURCE : GOOGLE
PunjabKesari

गौरतलब है कि 2005 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद भूपिंदर सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाए जाने से नाराज होकर कुलदीप बिश्नोई और उनके पिता भजन लाल ने 2007 में हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) नामक नयी पार्टी का गठन किया था। एचजेसी ने बाद में भाजपा और दो अन्य दलों के साथ गठजोड़ किया था, जिन्होंने संयुक्त रूप से हरियाणा में 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले यह गठबंधन टूट गया था। इसके छह साल बाद कुलदीप बिश्नोई ने अपनी एचजेसी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था। कांग्रेस में लौटने के बावजूद बिश्नोई और हुड्डा के बीच संबंध कभी बेहतर नहीं रहे।

 

 

NEWS SOURCE : punjabkesari