जन जागरण साइकिल यात्रा का शहर में अनेक स्थानों पर लोगों ने फूल मालाओ और पुष्प वर्षा करके किया गर्मजोशी से स्वागत

Spread This
फरीदाबाद :  विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर,विधायक नयन पाल ने सयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर खेल परिसर से किया हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता साईकिल रैली की रवाना किया। विधायकों ने सयुक्त रूप से बताया कि राष्ट्र की आन, बान और शान राष्ट्रीय ध्वज का हर भारतीय नागरिक सम्मान करता। लोगों में हर घर तिरंगा के सफल आयोजन के लिए गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अनेकों जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसमें जनजागरण साइकिल यात्रा भी शामिल है। जन जागरण साइकिल यात्रा सेक्टर -12 खेल परिसर/ टाउन पार्क से सांय 3.30 बजे सैकड़ों लोग लोगों की भागीदारी से शुरू हुई।
डीसी जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में एमसीएफ कमीशनर यशपाल, एसीपी नितेश अग्रवाल, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बङखल पंकज सेतिया सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा उद्योगपतियों के साथ हर घर तिरंगा जन जागरण साइकिल यात्रा इंडियन आयल, सेक्टर -9 मार्केट लाल पैथ, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा कार्यालय सेक्टर 7/ सेक्टर 10 मार्केट में लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

इसके सेक्टर सेक्टर- 8 डिवाइडिंग रोड, सूरदास सीही सेक्टर- 8 से राजा नाहर सिंह पैलेस सेक्टर- 3 के सामने मार्केट से गुजरते हुए बल्लभगढ़ के तिगांव रोड होती हुई बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक पहुंची। जहां अनेक स्थानों पर लोगों ने फूलों की वर्षा करके स्वागत किया। वहीं डाक्टर भीम राव अम्बेडकर चौक पर डीसी जितेन्द्र यादव सहित तमाम अधिकारियो ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इसके बाद वहां से यह साईकिल यात्रा आगरा मार्ग से होते हुए बाटा चौक से एनआईटी 1व 2 चौक से सेक्टर 21 डी और सेक्टर 21 वी डिवाइडिंग रोड नजदीक एमएलए सीमा त्रिखा कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। तत्पश्चात जन जागरण साइकिल यात्रा सेक्टर 21सी व सेक्टर 21बी डिवाइडिंग रोड से सेक्टर 21सी मार्केट पहुंची। जहां बाजारों में कई स्थानों पर व्यापारियों और सामाजिक संस्थाओं और संगठनों ने जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात प्रशासन की साईकिल यात्रा अग्रसेन चौक ओल्ड फरीदाबाद मार्केट होते हुए राजकीय आईटीआई ओल्ड फरीदाबाद, सेक्टर- 16 मार्केट, सेक्टर- 17 मार्केट, सेक्टर- 14 मार्केट, सेक्टर- 15 मार्केट से गुजर कर नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद में पहुंची। वहां पर ग्रेटर फरीदाबाद से गुजरकर फरीदाबाद के ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट पर समापन हुआ।