सोनी पब्लिक स्कूल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर ‘हर घर तिरंगा’अभियान में जागरूकता रैली
मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) फरीदाबाद : डबुआ कॉलोनी में स्थित सोनी पब्लिक स्कूल द्वारा 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव पर ‘हर घर तिरंगा’अभियान में जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में स्कूल के चेयरमैन अमित जैन एडवोकेट, स्कूल का स्टाफ रेखा, पूजा, निधि, विजेश, राम जन्म, बच्चे व कुछ समाज सेवी नव प्रयास संस्था के अध्यक्ष सुनील यादव, जेडीयू के सचिव सचिन तंवर ,भुनेश्वर शर्मा ,अवधेश कुमार ओझा, मनीष शर्मा, संतोष कुमार, अजय कुमार ,साहिल गर्ग, पंकज जैन, आदि सम्मलित थे।
बच्चो ने ‘हर घर तिरंगा’, ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘1-2-3-4 भारत देश की जय-जयकार’, आदि नारो से डबुआ कॉलोनी की गलियां को गुंजयमान किया। सभी लोगो ने हाथो में तिरंगा लिया हुआ था और पंपलेट बांटकर (जिसमे तिरंगे के महत्व के बारे में बताया हुआ है)। ये रैली सोनी पब्लिक स्कूल से शुरू होकर 33 फुट रोड होते हुए, पुरानी पुलिस चौकी रोड, डाक खाना, टीले, आदि से होते हुए वापिस स्कूल में आई, इस तरह से बच्चो ने हर घर तिरंगे के लिए ब्लॉक A,B,C,D के लोगो को जागरूक किया। अंत में स्कूल के चेयरमैन अमित जैन ने आए हुए अतिथियों, स्टाफ व बच्चो को तिरंगे झंडे बाटे व इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में सभी को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।