रूपा मिश्रा और अनिल सागर की भोजपुरी फिल्म “हम हैं निरहुआ के दीवाना” का फर्स्ट लुक आउट, दुल्हन खुश दुःखी दिखा दूल्हा

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहीं चुलबुली एक्ट्रेस रूपा मिश्रा शादी के मौसम से लेकर अब तक खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. वे जब भी किसी एक्टर को बर्थडे विश करती हैं तो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वही फ़ोटो पोस्ट करती हैं, जिसमें वे दुल्हन के गेटअप में होती हैं. जिससे यह लगता है कि कहीं रूपा मिश्रा का इरादा रीयल लाइफ में शादी करने का तो नहीं है.

अब माजरा जो भी हो किन्तु इन दिनों  रूपा मिश्रा अपनी होम प्रोडक्शन भोजपुरी फ़िल्म “हम हैं निरहुआ के दीवाना” लेकर फिल्मी गलियारों में बहुत ही चर्चा में हैं. उनकी फिल्म का फर्स्ट लुक रक्षा बंधन पर आउट किया गया है. फ़िल्म के पोस्टर में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस रूपा मिश्रा दुल्हन बनी हुई बहुत खुश नजर आ रही हैं, वहीं उनके को-एक्टर अनिल सागर दूल्हे के गेटअप में बहुत दुःखी दिख रहे हैं. यानि कि दुल्हनियाँ है बहुत ही खुश और दूल्हा गम में डूबा हुआ है. वाकई यह फ़िल्म “हम हैं निरहुआ के दीवाना” का फर्स्ट लुक काफी अलग कंसेप्ट के साथ जारी किया गया है. फ़िल्म यह पोस्टर काफी वायरल हो रहा है.

 

रूपा मिश्रा का इंस्टाग्राम लिंकः
https://www.instagram.com/p/ChJazoyJ2mX/?igshid=MDJmNzVkMjY=

उल्लेखनीय है कि एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बनी रूपा मिश्रा के होम प्रोडक्शन ”महादेव प्रोडक्शन हाउस” बैनर के तले बनने वाली यह पहली भोजपुरी फ़िल्म ”हम हैं निरहुआ के दीवाना” है, जोकि बेहद यूनिक फ़िल्म है. फिल्म के मुख्य नायक अनिल सागर और नायिका रूपा मिश्रा हैं. इस फ़िल्म का निर्देशन टैलेंटेड फ़िल्म निर्देशक मुरली लालवानी ने किया है. उनके निर्देशन में बहुत ही बेहतरीन फुल इंटरटेनिंग फ़िल्म का निर्माण किया गया है. इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में की गई है.

 

 

गौरतलब है कि महादेव प्रोडक्शन हाउस प्रस्तुत इन एसोसिएशन विथ एच एस मूवीज बैनर तले निर्मित फिल्म “हम हैं निरहुआ के दीवाना” केंद्रीय भूमिका में रूपा मिश्रा और पॉपुलर सिंगर एक्टर अनिल सागर की रोमांटिक जोड़ी खूब धमाल मचाने वाली है. साथ ही मनोज सिंह टाइगर, उमेश सिंह और रितेश कुमार जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आएंगे. फ़िल्म के संगीतकार साहिल खान व बी के सिंह हैं. गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, स्व. श्याम देहाती, सुमित चन्द्रवंशी, मनोज धासू हैं. छायांकन विकास पाण्डेय, संकलन कृष्ण मुरारी यादव, मारधाड़ दिनेश यादव, नृत्य कुमार प्रीतम का है. प्रचारक रामचन्द्र यादव, डिजाईनर प्रशांत बेहरा हैं. मुख्य कलाकार रूपा मिश्रा, अनिल सागर, मनोज टाइगर, उमेश सिंह, रितेश कुमार, राजा भोजपुरिया, रमज़ान शाह, स्वीटी सिंह राजपूत, उमर खान, देवेश यादव, लकी पाटिल, सोनी शुक्ला, प्रिया शर्मा, राज अली, पुनीत शर्मा, अभी शुक्ला, रमजान शाह, पंकज शुक्ला, डॉ. इरफान, डॉ. वाजपेई, ज्ञान अवस्थी, विपिन यादव, कन्हैया शुक्ला और महेश चांदीवाला हैं. स्पेशल सांग में संजना सिल्क व डॉली गुप्ता नजर आयेंगी और बाल कलाकार सुलेमान व अन्य बहुत से कलाकार हैं.