देसी स्टार समर सिंह का ‘अटूट बंधन’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, निर्देशक हैं इश्तियाक शेख बंटी

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह अपनी देसी गायिकी से जहाँ करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं, वहीं उनकी बेहतरीन फिल्में भी लोगों का दिल जीत रही है. ऐसे में लेखक निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी के निर्देशन में बनी समर सिंह के एकदम देसीपन से सजी बहुत ही बेहतरीन भोजपुरी फिल्म अटूट बंधन का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इश्तियाक शेख बंटी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है b4u भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर, जिसे देखकर काफी सराहा जा रहा है. जिसमें समर सिंह के देसी स्टाइल और भोले भाले इंसान के किरदार की भूरि भूरि सराहना की जा रही है. इश्तियाक शेख बंटी के निर्देशन की भी काफी प्रशंसा की जा रही है.  गौरतलब है कि फिल्म अटूट बंधन के ट्रेलर में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जो झलकियां हैं, उसके कुछ झलक नजर आती हैं. जो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि किस तरह से उसे प्रस्तुत किया गया है

एक कलाकार का जो दर्द है, वही इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है, जोकि ट्रेलर में भी साफ नजर आता है. संगीत पर आधारित इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा का सन 2005 के दौर से लेकर सन 2022 के दौर को दिखाया गया है. 2005 में जब सीडी कैसेट चलता था,  उस दौर से लेकर आज यूट्यूब डिजिटल प्लेटफार्म आने तक का दौर दर्शाया गया है. तब का दौर और अब तक के चेंजेज का फिल्म इंडस्ट्री ने कैसे क्या किया है, उसका क्या प्रभाव पड़ा है, कब अच्छा गाना गाया गया, कब बुरा गाना गाया गया, यह वास्तव में इसके ट्रेलर में दिखाया गया है. इस फ़िल्म अटूट बंधन के लेखक और निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं, विभिन्न मुद्दों पर फ़िल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में समर सिंह के छोटे भाई की भूमिका में सिंगर एक्टर लाडो मधेसिया हैं.

लिंकः https://youtu.be/FKR0Q22yAhg

भोजपुरी फ़िल्म अटूट बंधन के मुख्य कलाकार समर सिंह, लाडो मधेसिया, ऋचा दीक्षित, ख़ुशी झा, श्रद्धा नवल, इला पाण्डेय, पुष्पेन्द्र राय, सचिन श्रीवास्तव, सुभाष चव्हाण, चन्द्रकान्त यादव, अरविन्द चौरसिया, के. के. श्रीवास्तव, राम सिंह, स्मृति द्विवेदी, प्रियांशु प्रिया, आँचल सिंह, संध्या, शनि शर्मा, अंगद कश्यप, जीतेन्द्र झा, उमाकांत राय, अवनीश तिवारी, संजू गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, रजनीश सिंह, निखिल गौड़, डॉ. सुरेश यादव हैं, बाल कलाकार कबीर, इशांत हैं. कथा व निर्देशक  इश्तियाक शेख बंटी, पटकथा दिलीप कुमार रावत, संवाद अरविन्द तिवारी, संगीतकार मधुकर आनंद व नीलेश प्रजापति, गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, अरविन्द तिवारी, शेखर मधुर, आशुतोष तिवारी, सत्य सावरकर, अरविन्द निषाद व रवि यादव हैं. सिंगर समर सिंह, लाडो मधेसिया, नेहा राज, अलोक कुमार, मधुकर आनंद, भानुप्रताप सिंह हैं. संकलन प्रीतम नाईक, छायांकन हरीश सावंत, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, सोनू प्रीतम, आर्ट डायरेक्टर संजय कुमार, कार्यकारी निर्माता HIGH IQ सुभाष चव्हाण, निर्माता संदीप सिंह, अरविन्द कुमार अग्रवाल हैं.