गुंजन सिंह का देशभक्ति गीत “देश खातिर भइनी बलिदान” 75वां आजादी का अमृत महोत्सव पर हुआ रिलीज
मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : भारत देश की आजादी लाने में जहाँ अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए और आज 15 अगस्त को हम 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. देश की आजादी आने से लेकर देश की रक्षा करने तक हमारे देश के फौजी भाई दिन-रात सीमा पर डटे रहते हैं और देश की रक्षा करते करते शाहिद भी हो जाते हैं. इसी सब बातों को ध्यान में रखते हुए भोजपुरी के सिंगर एक्टर गुंजन सिंह ने एक शहीद फौजी पर देश भक्ति गीत लेकर आये हैं. गुंजन सिंह के करुण भाव में गाया हुआ देशभक्ति गीत “देश खातिर भइनी बलिदान” गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसके वीडियो में खुद एक शहीद फौजी के रोल में दिख रहे हैं, जो बॉर्डर पर शहीद हो जाते हैं. यह खबर घर वालों की मिलती है तो वे व्याकुल होकर रोने लगते हैं और उसी समय फौजी के गेटअप में गुंजन सिंह बिना परिवार दिखे उन्हें सांत्वना देने का भरसक प्रयास करते हुए नजर आते हैं, जोकि उनके परिजनों को एहसास होता है कि शायद यही कहीं उनका फौजी बेटा है जो उनसे बात करना चाहता है. यह एक मार्मिक और दिल छू लेने वाला देश भक्ति गीत है. जिसका फिल्मांकन बहुत ही बेहतरीन किया गया है. यह गाना देशभक्ति से ओतप्रोत है.
लिंकः https://youtu.be/9xbqApf0D60
गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट प्रस्तुत यह गीत “देश खातिर भइनी बलिदान” को लिखा है गीतकार गौतम राय, कला नाग ने, जिसे संगीत दिया शिशिर पांडे ने. इसके वीडियो में सजीव अभिनय किया है गुंजन सिंह, रितु चौहान, रूपा जी, इनाया कश्यप, प्रीतम चौधरी, देव, विप्लव सिंह ने. एडीटर व डीआई शुभम बाबू, रोहित सिंह, वीडियो डायरेक्टर सुशांत सिंह, कुमार चंदन, क्रिएटिव डायरेक्टर पंकज सोनी, ड्रोन अरमान सिंह, मेकअप विजय कुमार ने किया है. प्रोडक्शन हेड तुषार सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर प्रीतम चौधरी हैं. परिकल्पना राकेश सिंह मारू ने किया है.