जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर, पौधारोपण एवं टीवी मरीजों को डाइट किट वितरित की गई
Faridabad : जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर पौधारोपण एवं टीवी मरीजों को डाइट किट वितरित की गई। इस मौके पर हरियाणा रेड क्रॉस सोसायटी के महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल ने शिरकत की। डॉ मुकेश अग्रवाल का सोसाइटी के सचिव विजेंद्र सौरोत द्वारा फूल मालाएं पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपना सहयोग दर्ज कराया।
हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश महासचिव डॉक्टर मुकेश अग्रवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा रेड क्रॉस सेवार्थ कार्यों में प्रथम स्थान पर है क्योंकि बहुत तेजी के साथ हरियाणा रेड क्रॉस में सदस्यता अभियान चला हुआ है और रक्तदान को लेकर भी लगातार रेड क्रॉस सोसाइटी लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी रेड क्रॉस सोसाइटी ने मानव हितार्थ कार्य करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। रेड क्रॉस सोसाइटी सहयोगी सामाजिक संस्थाओं की मदद से जरूरतमंद लोगों की मदद करने का कार्य करती है। उन्होंने फरीदाबाद रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद रेड क्रॉस सोसायटी ब्रांच का तहे दिल से धन्यवाद करती है
की फरीदाबाद के समाजसेवियों द्वारा लगातार लोगों की मदद के लिए भरपूर सहयोग किया जाता है। आज फरीदाबाद रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा कार्यालय परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें युवा रक्तदाता हूं और महिला रक्त दाताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया है। कार्यालय परिसर में आज त्रिवेणी के पौधे लगाए गए हैं जो साक्षात पूजनीय भी है और हमें भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन देने का भी काम करते हैं। साथ ही साथ टीवी मरीजों को भी आज लाइट किट वितरित की गई है लगाता है रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा इस तरह के कार्य लगातार किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि गत जून-जुलाई में 100 बार से अधिक रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय से सम्मानित करवाया गया था। ऐसे ही अब आगामी और भी कई प्रोजेक्ट रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रस्तावित है और जल्द ही मानव हितार्थ उन पर कार्य किया जाएगा। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विजेंद्र सौरोत ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी समाजसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवियों के सहयोग से निरंतर सेवार्थ के कार्य कर रही है। ऐसे में हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं।
इस मौके पर अलायंस क्लब फरीदाबाद ग्रीन के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कृष्ण गोपाल अग्रवाल गेस्ट ऑफ ऑनर दिया गया। प्रेसिडेंट धर्मेंद्र गोयल, सेक्रेटरी मनमोहन मंगला, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन केशव बंसल, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर पुरुषोत्तम सैनी, टीवी कोऑर्डिनेटर मधु भाटिया एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विजेंद्र सौरोत ने कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई। युवा सेवा संगठन के बिजेंद्र बोर्ड लाइट को सोसाइटी के संरक्षक विमल खंडेलवाल, उप संरक्षक वीरेंद्र गॉड, हिमांशु भट्ट, जसवंत पवार, प्रधान सांसे मुहिम, डॉक्टर एमपी सिंह, के जी अग्रवाल, लायंस क्लब दिव्यांश अत्री, संरक्षक जयंत चोपड़ा, संरक्षण ईशान आदि उपस्थित थे