विश्व फोटोग्राफर दिवस के उपलक्ष में किया गया वरिष्ठ फोटोग्राफ़रो का सम्मान
मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) गुरुग्राम : वरिष्ठ पत्रकार रेखा वैष्णव ने बताया कि फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम द्वारा आज विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में गुरुग्राम फोटोग्राफी एसोसिएशन के सभी सदस्य सम्मिलित हुए तथा पटौदी से पटौदी फोटोग्राफी एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया ।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जो बड़े, बुजुर्ग और वरिष्ठ फोटोग्राफर थे उनको सम्मानित किया गया ।वरिष्ठ फोटोग्राफरों को सम्मानित करते हुए संस्था के अध्यक्ष विकास भारद्वाज ने कहा कि हमें हमारे सीनियर फोटोग्राफर पर गर्व है। इन्होंने हमें एक सशक्त एवं गौरवमई विरासत दी है ,और अब , हमारा काम है कि इनके द्वारा दी गई विरासत को हम अच्छे से संभाले और फोटोग्राफी व्यवसाय को ऊंची बुलंदियों पर लेकर जाएं। सम्मानित होने वाले वरिष्ठ सदस्यों में श्री जितेंद्र कौशिक जी ,श्री शिवराज सिंह यादव जी, श्री जी एल अरोड़ा जी ,श्री बनवारी लाल सिंगला जी ,श्री अशोक जी, श्री प्रेम सैनी जी, श्री कुलदीप कुमार जी ,राजेश जी और पटौदी वेलफेयर एसोसिएशन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पटौदी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महावीर वर्मा जी और उनकी समस्त टीम का गुरुग्राम फोटोग्राफी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर निकॉन इंडिया के हरियाणा के सेल्स हेड विशाल जी उपस्थित रहे ।
गुरुग्राम के प्रतिष्ठित स्टूडियो राजराजेश्वर कलर लैब , वरिष्ठ फोटोग्राफर सोहनलाल अरोड़ा जी , अशोक जी , विनस कलर लैब , नरेंद्र शर्मा जी व तिलक राज जी का सम्मान किया गया । इस अवसर पर प्रिंटर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारो ओर छायाकारों का भी सम्मान किया गया । मीडिया से श्री सतीश कौशिक जी ,योगेश जांगिड़ जी ,अमन गुहा जी , सुरेंद्र कुमार जी ,अजय वैष्णव जी और मौर्या जी,रेखा वैष्णव विशेष रूप से शामिल रहे ।संस्था के अध्यक्ष विकास भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह से सीमा पर एक सैनिक मुस्तैद रहता है , वैसे ही मीडिया के पत्रकार 24 घंटे मुस्तैद रहकर वीडियो कंटेंट उपलब्ध कराते हैं और न्यूज़ की कवरेज लोगों तक पहुंचाते हैं । उन्होंने कहा कि आज के समय में हमारे मीडिया के जितने भी छायाकार साथी हैं हमें उनका विशेष सहयोग करने की जरूरत है , क्योंकि वह 24 घंटे दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं। और जब जब भी उनको गुरुग्राम में किसी भी तरह की मदद की जरूरत होगी , तब गुरुग्राम फोटोग्राफी वेलफेयर एसोसिएशन उनका हर तरह से सहयोग करेगी।
सभा को संबोधित करते हुए श्री कुलदीप कुमार जी ने कहा कि, तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के युग में फोटोग्राफ़र का अपडेटेड रहना बहुत जरूरी है। आज की इस सभा में गुरुग्राम फोटोग्राफी वेलफेयर एसोसिएशन के सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे सभा में सचिव श्री रोहताश आर्य जी, मीडिया स्पोक्सपर्सन मुकेश सिंगला जी, कोऑर्डिनेटर उदय नारायण जी, वाइस प्रेसिडेंट मनोज कुमार, ज्वाइंट सेक्रेट्री हेमराज चौहान आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि हर वर्ष 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे ,बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा । आज इस अवसर पर एक टेक्निकल वर्कशॉप डेमो प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। यह आयोजन निकॉन इंडिया द्वारा किया गया। इसमें अभी जो आधुनिक कैमरे हैं ,उनके बारे में फोटोग्राफर को जानकारी दी गई । फोटोग्राफी वेलफेयर एसोसिएशन के सद्स्यों ने यह भी प्रण किया कि हम लोग सिंगल यूज प्लास्टिक का बिल्कुल भी उपयोग नहीं करेंगे ।
आज की मीटिंग के अंदर आसपास के आज सभी फोटोग्राफर ने एक शपथ पत्र भी दाखिल किया और उस शपथ पत्र में घोषणा की कि हम हमेशा दूसरे फोटोग्राफर को अपना प्रतिद्वंद्वी ना समझ कर अपनी ही टीम का सदस्य समझेंगे। यदि कोई भी फोटोग्राफर किसी भी दिक्कत परेशानी में होगा तो हम हर संभव मदद करके उसकी सहायता करेंगे। सचिव श्री रोहताश आर्य ने बताया कि संस्था के सभी सदस्य फोटोग्राफर के आई कार्ड जारी किए जाएंगे । संस्था की ओर से सभी स्टूडियोज का रजिस्ट्रेशन करके, मेंबरशिप सर्टिफिकेट भी दीया जायेगा।