जन्माष्टमी के मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने एनआईटी विधानसभा के मदिंरो में दर्शन किए।
फरीदाबाद : एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने जन्माष्टमी के मौके पर एनआईटी विधानसभा के मदिंरो में दर्शन किए। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि एनआईटी विधानसभा के मदिंरो में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कान्हा जी के दर्शनों के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। भगवान श्री कृष्ण को सूखे मेवे और पंजीरी का भोग लगाया गया। मंदिर में भगवान कान्हा के दर्शनों और उनके झूले झूलाने के लिए लोगों के आने का सिलसिला सुबह से ही जारी रहा। मंदिर में भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया। इसके अलावा रात 11ः30 से 12ः00 बजे तक अवतार कथा सुनाई गई। इस बीच सैकड़ों की तादाद में भक्तों ने भजन कीर्तनों का गुणगान किया। विधायक नीरज शर्मा ने मदिंरो में भ्रमण कार्यक्रम सूरज कुण्ड स्थित श्री सिद्धदाता अश्राम मंे गुरू जी आर्शीवाद लेकर शरू की। इसके बाद सारन चौक स्थित महाऋषि वाल्मीकि मदिंर, प्रेस कालोनी शिव मदिंर, रजीव कालोनी बांके बिहारी मदिंर, सै-56 में हिंदू जन कल्याण समिति द्धारा आयोजित कार्यक्रम मे, सै-55 श्री नंदेश्वर महादेव मदिंर l
सै-55 शिव मदिंर महिला सोसायटी, उतरांचल मैत्री संध सै-55 द्धारा आयांेजित कार्यक्रम, शिव मदिंर हाउसिंग बोर्ड सै-55, प्राचीन हनुमान मदिंर सै-55, पिपलेश्वर महादेव मदिंर सै-55, ओम शांति सै-55, श्री हनुमान मंदिर सै-55, कुमांउ भ्रात मण्डल श्री कैलेश्वर महादेव मंदिर पर्वतीय कालोनी, श्री सनातम धर्म मंदिर जवाहर कालोनी, श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर जवाहर कालोनी, मृत्युंजय महादेव मंदिर जवाहर कालोनी, प्राचीन हनुमान मदिंर जवाहर कालोनी, श्री विष्णु दत शर्मा जी के यंहा आयोजित संजय कालोनी, शिव मंदिर संजय कालोनी, श्री श्याम मंदिर सजंय कालोनी, सै-23-24 श्री शक्ति मदिंर, गाजीपुर रोड श्री नरेन्द्र शर्मा द्धारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इसके साथ-2 विधायक नीरज शर्मा के भतीजे शुभ पंडित ने भी जन्माष्टमी के मौके पर एनआईटी विधानसभा के मदिंरो में दर्शन किए। मदिंरो में दर्शन के दौरान प्रिंस कम्बोज जी, श्री जितेन्द्र शर्मा जी, श्री पारस कौशिक जी, श्री राजीव शर्मा जी,श्री बंटी बिष्ट जी, विधायक नीरज शर्मा के साथ उपस्थित रहे।