विनय राणा, रुपेश मिश्रा की फ़िल्म “डोली लेके अइहा मोरे अंगना” की शूटिंग चल रही है जोरों पर
मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में नायक और खलनायक एक जबरदस्त जोड़ी इन दिनों सुर्खियों में है, जो एक के बाद एक धमाकेदार फिल्मों के शूटिंग एक साथ कर रहे हैं। जी हां! हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा के राईजिंग स्टार विनय राणा और विलेन रूपेश मिश्रा की, वे दोनों कलाकार इन दिनों अलग जोनर की फिल्म बनाने वाले निर्देशक मिथिलेश अविनाश के निर्देशन में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पिछले कई दिनों से भोजपुरी फ़िल्म “डोली लेके अइहा मोरे अंगना” की शूटिंग में व्यस्त हैं।
गौरतलब है कि सुलझे हुए डायरेक्टर मिथिलेश अविनाश के कुशल नेतृत्व में बन रही भोजपुरी फिल्म “डोली लेके अइहा मोरे अंगना” की शूटिंग भव्य पैमाने पर कुशीनगर में की जा रही है। जिसमें भोजपुरी फ़िल्मों के हीरो विनय राणा और विलेन रूपेश मिश्रा मिलकर फुल टू धमाल फ़िल्म की शूटिंग में भी मचा रहे हैं। इस फिल्म में दो हीरोइन अभिनेत्री अंकिता पांडेय और शाइना सिंह भी अपनी अदा का जलवा बिखेर रही हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के विभिन्न क्षेत्रों में एक ही शेड्यूल की जाएगी।
बता दें कि फिल्म अभिनेता विनय राणा का एक और धमाकेदार बैक टू बैक फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। भोजपुरी फीचर फिल्म “डोली लेके अइहा मोरे अंगना” के मुख्य भूमिका में विनय राणा हैं। वहीं मुख्य खलनायक एक अलग ही लुक में रूपेश मिश्रा नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में विनय राणा के साथ अदाकारा अंकिता पांडेय की जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को मिलेगा।
गौरतलब है कि एक बार फिर निर्देशक ” मिथिलेश अविनाश फायर स्टार विनय राणा को लेकर एक नई कहानी एकदम नए कांसेप्ट पर फिल्म लेकर आ रहे हैं।इससे पहले भी मिथिलेश अविनाश विनय राणा को लेकर एक हिंदी फिल्म आखिर कब तक और भोजपुरी फिल्म लगा देब जान के बाजी बना चुके हैं, जोकि दर्शकों को बहुत पसंद आई थी और बिहार एवं झारखंड सिनेमा हाल से अच्छा कलेक्शन किया था।
फ़िल्म निर्देशक मिथिलेश अविनाश ने बताया कि निर्माणाधीन फ़िल्म “डोली लेके अइहा मोरे अंगना” एक जबरदस्त त्रिकोणीय लव स्टोरी है, जिसमें एक्शन भी भरपूर है। बुराई में अच्छाई की जीत उसी पर इस फिल्म की कहानी आधारित है। जिसमें आप सभी को एक्शन, रोमांस के साथ फुल एंटेरटेनिंग भी मिलेगा। इस फिल्म में बतौर मुख्य अभिनेत्री अंकिता पांडे और साहिना सिंह हैं, इससे साफ जाहिर है कि ये फिल्म त्रिकोणीय प्रेम कहानी जैसी लग रही है।
इस फिल्म में अभिनेता विनय राणा इस बार बिल्कुल अलग लुक एकदम यो यो बॉय के लुक में नजर आएंगे।
फिल्म के खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे रूपेश मिश्रा, जो इस बार एक अलग ही दमदार कैरेक्टर में नजर आएंगे। मानवी कल्याणी फिल्म्स एवं शीला मोशन पिक्चर के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के निर्देशक मिथिलेश अविनाश हैं। इस फिल्म के निर्माता निर्माता उमेश मल्लिक, रूपेश मिश्रा हैं। लेखक उर्मय राठौर हैं। छायांकन प्रदीप शर्मा करेंगे। प्रोडक्शन मैनेजर मनोज गुप्ता हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में विनय राणा, राज कपूर शाही, रुपेश मिश्रा, अनूप मिश्रा, श्वेता शुक्ला, सुनील मिश्रा, गौरंगी, अनु मौर्या आदि हैं।