पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा, अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी सोनाली फोगाट की मौत
हरियाणा के हिसार जिले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता एवं अभिनेत्री सोनाली फोगाट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पार्टी नेताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वह 42 वर्ष की थी। भाजपा की हरियाणा इकाई के प्रमुख ओ.पी.धनखड़ ने कहा कि उनका निधन हो गया है। मुझे बताया गया है कि वह गोवा में थीं। फोगाट का निधन कब हुआ, इसका तत्काल पता नहीं चल पाया है।
वहीं आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सोनाली फोगाट निधन के 12 घंटे पहले तक सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं। उन्होंने 12 घंटे पहले एक रील वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था इसके अलावा उन्होंने अपनी प्रोफाइल पीक भी चेंज की थी।
वहीं, गोवा के डीजीपी के अनुसार, सोनाली फोगाट की बॉडी अस्पताल में लाई गई थी और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पुलिस को जानकारी मिली है कि उनकी बॉडी पर किसी भी तरह के चोट का कोई निशान नहीं मिला है हालांकि उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद ही मौत की असली वजह की पुष्टि हो पाएगी। इस बीच आप नेता का कहना है कि सोनाली फोगाट की मौत की CBI जांच होनी चाहिए।
एप ‘टिकटॉक’ पर वीडियो बनाने के लिए मशहूर फोगाट 2019 में भाजपा में शामिल हुईं थी। भाजपा के हिसार जिले के अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र ने कहा कि सोनाली जी गोवा में थीं। मैंने उनके सहायक से बात की है और उन्होंने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है।
फोगाट ने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह जीत दर्ज नहीं कर पाई थीं। बिश्नोई तब कांग्रेस में थे, हालांकि हाल ही में वह भाजपा में शामिल हो गए हैं।
NEWS SOURCE : punjabkesari