9 लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी से कम, दिल्ली में कोरोना के 959 नए केस
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 959 और मरीजों की पुष्टि हुई तथा नौ संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। संक्रमण दर 6.14 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में एक दिन पहले 15,631 नमूनों की जांच की गई थी।
बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कुल मामले 19,95,407 पर पहुंच गए हैं और मृतक संख्या 26,436 हो गई है। सोमवार को दिल्ली में कोविड के 625 मामले आए थे और सात लोगों की जान गई थी तथा संक्रमण दर 9.7 फीसदी थी। रविवार को 942 मामले मिले थे और संक्रमण दर 7.25 प्रतिशत थी।
NEWS SOURCE : punjabkesari