विधायक श्री नीरज शर्मा ने एनआईटी विधानसभा में लगभग 2 करोड 50 लाख रू के लम्बित विकास कार्याे का शिलान्यस किया

Spread This

विधायक श्री नीरज शर्मा ने एनआईटी विधानसभा में लगभग 2 करोड 50 लाख रू के लम्बित विकास कार्याे का शिलान्यस किया। वार्ड नं0-8 कपंडा कालोनी की गली नं0-9 एंव गली नं0-11 एंव 9 को जोडने वाली गली एंव एडवोकेट सुरेश एंव अकुंर सैठी वाली गली का निर्माण कार्य जोकि काफी लम्बंे से लम्बित पडा था उसके निर्माण कार्य का आज वार्ड-8 की मौजूदा सरदारी के साथ कार्य शुरू करवाया गया। उक्त गलियों का निर्माण कार्य लगभग 22 लाख रू की लगत से पूर्ण किया जाएगा। इस मौक पर वार्ड-8 से युवा नेता चौ0 श्री कविन्द्र फागना जी, वार्ड-8 के जे0ई श्री दिनेश आर्य जी, श्री विवेक गौतम जी, श्री तुलाराम शास्त्री जी, श्री खजान सिंह जी, श्री जय प्रकाश गुलिया जी, श्री अनिल पडित जी, श्री राममेहर प्रधान जी व अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

 

वार्ड नं0-6 मस्जिद वाली गलियांे का एंव मेनहांेल चैम्बर उठाने का निर्माण कार्य जोकि काफी लम्बंे से लम्बित पडा था उसके निर्माण कार्य का आज पुनः वार्ड-6 की मौजूदा सरदारी के साथ कार्य शुरू करवाया गया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया की उक्त निर्माण कार्य शुरू तो किया गया था लेकिन काफी समय से इस लम्बित रखा हुआ था, नगर निगम मे उच्च अधिकारियों से बात करके इस कार्य को शुरू करवाया गया। उक्त निर्माण कार्य लगभग 1 करोड 47 लाख रू की लगत से पूर्ण किया जाएगा। इस मौक पर वार्ड-6 के जे0ई श्री प्रवीण शर्मा जी, वार्ड-6 से श्री तेजपाल नैन जी, श्री नैमंचद बैठेनियां, श्री गोपल बैठेनियां, श्री लक्षमण सिंगला जी, श्री दर्शन गोयल जी, श्री शिव दत्त जी, श्री विनोद पडिंत जी, श्री लोकेश मितल जी,श्री नवीन गोयल जी, श्री शशी कांत जी, श्री राम सिंह यादव जी, श्री अनिल पडित जी, श्री राममेहर प्रधान जी, श्री बन्टी बिष्ट जी, व अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

वार्ड नं0-6 लक्षमण टैक्टर वाली गली एंव चाचा चौक से सोहना रोड दयाल पाकेट में सीवर लाईन एवं इंटरलँाकिंग टाईल लगाने का निर्माण कार्य जोकि काफी लम्बंे से लम्बित पडा था, जिसके कारण स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था लोगो की मांग अनुसार नगर निगम के उच्च अधिकारी से बात करके इसका निर्माण कार्य का आज वार्ड-6 की मौजूदा सरदारी के साथ कार्य शुरू करवाया गया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया की उक्त निर्माण कार्य होने से वार्ड नं0-6 चाचा चौक से सोहना रोड दयाल पाकेट के निवासियों को गली में जल भराव की समस्या की निजात मिलेगी। उक्त निर्माण कार्य लगभग 82 लाख रू की लगत से पूर्ण किया जाएगा। इस मौक पर श्री ऋषि चौधरी जी, श्री राम सिंह यादव जी, श्री अनिल पडित जी, श्री राममेहर प्रधान जी, श्री राजकुमार गोला जी, श्री भूपेन्द्र शर्मा जी, श्री महेश शर्मा जी, श्री देवा पडिंत जी, श्री रामकिशन जी, श्री महेश वशिष्ठ जी, श्री विशाल कौशिक जी, श्री रामबीर जी, श्री सतपाल जी, श्री देवदत्त जी, श्री अजय जी, श्री अजब सिंह जी, श्री तरूण गोला जी व अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।