अभिनेता विनोद यादव के घर पधारे मंगलमूर्ति भगवान गणेश
देश भर में श्रीगणेश चर्तुथी धूमधाम से मनाई जा रही है। हर साल की तरह इस बार भी भोजपुरी इंडस्ट्री के राइजिंग स्टार अभिनेता विनोद यादव के घर गणपति बप्पा का आगमन हुआ, जिसका स्वागत उनके पूरे परिवार ने दिल खोल कर किया। विनोद ने अपनी फैमली के साथ पहले विघ्नहर्ता श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की। उसके बाद सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश महाराज सभी के लिए प्रेम, शांति और खुशहाली लाएं। हर वर्ष की तरह मंगलमूर्ति श्री गणेश जी हमारे घर पधारे हैं।
विनोद ने कहा कि बप्पा की लीला अपरंपार है। उनकी कृपा हम पर और हमारे परिवार पर सदैव बनी रहती है। मैं कहीं पर भी रहूं लेकिन बप्पा मुझे बुला ही लेते हैं। मैं लखनऊ में बहुत जरूरी काम निपटाने के लिए पिछले 2 वीक से बैठा हुआ था, लेकिन देखिये बप्पा की कृपा कुछ ऐसी हुई चतुर्थी के दिन मेरे सारे काम निपट गए, मैं रात में मुम्बई आ गया और मंगलमूर्ति को घर ले आया। अभिनेता ने आगे कहा कि हमारे घर में सुबह से ही उत्सव का माहौल है, क्योंकि हमारे यह गणपति बप्पा की प्रतिमा बड़े धूमधाम से स्थापित की जाती है। मेरी धर्मपत्नी साक्षी यादव और बेटा अन्नी भगवान गणेश के आगमन पर भक्तिभाव में डूबे जाते हैं। आपको बता दें कि विनोद यादव को हालही में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से बतौर मुख्य अभिनेता एक फिल्म हासिल हुई है।
इसके साथ ही इनकी दो फिल्में रिलीज पर हैं। जिनका निर्माण अन्नी फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। इसमें एक फिल्म के निर्देशक आनंद डी गहतराज और दूसरी के इकबाल बक्श हैं। गहतराज के निर्देशन में बनी फिल्म का नाम बल और बलिदान है जो कि देशभक्ति से भरपुर फिल्म है, वही इकबाल बख़्श की कर्मपुत्र एक्शन और रोमांस के तगड़े डोज के साथ दर्शकों को देखने को मिलेगी। वही विनोद यादव ने सितंबर से पांच और भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग करने जा रहे हैं। इसके अलावा एक बॉलीवुड फिल्म और वेबसीरीज करने जा रहे हैं।