ओझा परिवार द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : फरीदाबाद, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर वर्मा ने बताया कि स्व. बी.आर.ओझा के निवास सैक्टर-19 में भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने गणपति बाप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के गगनचुम्बी नारे लगाए एवं नाचते गाते हुए बाप्पा का स्वागत किया। कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए बी.आर. ओझा फाउण्डेशन के अध्यक्ष राजन ओझा ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से गणेश उत्सव का आयोजन करते आ रहे है। यह उत्सव डेढ़ दिन तक आयोजित किया जाएगा।

 

राजन ओझा ने बताया कि हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था। हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना गया है। ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा करने पर हर मनोकामना पूरी होती है। गणेश चतुर्थी के दिन भक्त घर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते हैं। इस मौके पर सुनीता ओझा, दीया, अरुणा, पारुल, डिम्पल, सुप्रिया, राधिका, रमन, रोहित, अमन, दलीप, प्रणव, रेव सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण मौजूद थे।