भोजपुरी फिल्म ससुरारी जिंदाबाद का पोस्ट प्रोडक्शन का श्री गणेश मुंबई में

Spread This

मामेंद्र कुमार (चीफ एडिटर डिस्कवरी न्यूज 24) : मुंबई, 1 सितंबर को भगवान श्री गणेश जी की कृपा से गोरेगांव वेस्ट स्थित एन पी स्टूडियो में भोजपुरी फिल्म ससुरारी जिंदाबाद का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है। स्टूडियो ऑनर नकुल जी के अलावा वरिष्ठ कलाकार एवम् एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर गिरीश शर्मा जी के साथ भोजपुरी सिनेमा जगत की कई हस्तियों ने पूजा अर्चना करके नारियल तोड़कर पोस्ट प्रोडक्शन के कार्य का श्री गणेश किया। इस अवसर पर डायरेक्टर नील जी,डायरेक्टर दिनेश पाल जी,डिस्ट्रीब्यूटर इंदर पा जी,एक्टर मनोज दिवेदी, प्रोड्यूसर संदीप जी, कैमरा मैन विनोद शर्मा जी ,डायरेक्टर इंद्रजीत जी आदि ने बधाई एवम् आशीर्वाद दिया।

 

ससुरारी जिंदाबाद फिल्म के निर्माता मामेंद्र कुमार शर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यकारी निर्माता शिवानी शर्मा ने बताया कि एडिटिंग का कार्य बहुत तेजी से किया जाएगा । इस फिल्म के मुख्य कलाकार अरविंद अकेला कल्लू, चांदनी सिंह, श्वेता म्हारा, गिरीश शर्मा, साहब लाल धारी, विद्या सिंह , कौशल शर्मा, रेखा शर्मा, नीलू भारती, श्रेया देब, सुधीर झा, त्रिवेणी बाबू, संजीव सांवरिया,विजेंद्र सिंह, प्रदीप गुप्ता, तेजपाल शर्मा, एवम् बाल कलाकार अमृत भारद्वाज हैं। निर्देशक सुनील मांझी, डी ओ पी डी के शर्मा, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एक्शन दिनेश यादव,प्रोडक्शन कंट्रोलर विजय मौर्य है।
फिल्म को संगीत दिया है मधुकर आनंद जी ने।