बलजिंदर सिंह विरदी कांग्रेस के मुख्य राष्ट्रीय सलाहकार कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

Spread This

फरीदाबाद  : शुक्रवार को कांग्रेस के मुख्य राष्ट्रीय सलाहकार बलजिंदर सिंह विरदी ने जिला कार्यालय पर पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में पार्टी का दामन थामा। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि गुलाम नबी आजाद की कांग्रेस छोडऩे के बाद जिस तरह भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुलाम नबी आजाद से मिल रहे हैं और अलग पार्टी बनाने की सोच रहे हैं उस से दुखी होकर हरियाणा प्रदेश के अनेक कांग्रेसी हमारी पार्टी में ज्वाइन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से दिल्ली की आम जनता के लिए अलग तरह से नीतियां बनाई। उन्होंने स्वास्थ्य शिक्षा के साथ बिजली को फ्री देने की योजना बनाई जिससे लोगों में विश्वास पैदा हुआ। इसी विश्वास पर आम जनता सरकार बनाती है। भड़ाना ने कहा की हरियाणा प्रदेश में भाजपा जेजेपी गठबंधन ने प्रदेश को विनाश पर लाकर खड़ा कर दिया है, इससे यह साफ जाहिर होता है कि 2024 के आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत हासिल करेगी और जितने भी भाजपा व कांग्रेस के नेता हैं इन्हें घर पर बैठना पड़ेगा। भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जिसमें मेहनती, ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं है,

बल्कि जो चापलूस और चतुर, चालाक लोग हैं उसी का पार्टी में मान सम्मान होता है। ऐसे में पहले जहां प्रदेश में तीसरा विकल्प नहीं था। अब आम आदमी पार्टी जनता का पहला विकल्प बन गया है, इसमें सिर्फ साफ, स्वच्छ, ईमानदार छवि के लोग ही हैं जो दिल्ली में बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाएं लोगों को प्रदान कर रहे हैं। वही सुविधाएं हरियाणा में आप की सरकार आने पर दी जाइगीं। इस मौके पर जिला सचिव भीम यादव, साउथ जोन के सचिव बृजेश नागर, सीनियर नेता राकेश भड़ाना, जिला उपाध्यक्ष वाई.के शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तेजवंत सिंह बिट्टू, हंसराज दायमा, नरेश शर्मा, कृष्ण कांगड़ा, सुरेंद्र अरोड़ा, एनआईटी विधानसभा अध्यक्ष राकेश प्रसाद, रोशन झा, हरगोविंद, राहुल, राम गौर, सुभाष बघेल, साहब सिंह, चंद्रवीर, कल्याणा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।